Samantha Akkineni Biography in Hindi | सामंथा अक्किनेनी की जीवनी

Samantha Akkineni Biography in hindi  :- पिछले कुछ समय में ही  South Indian Film Industry  ने इतनी  तेजी तरक्की की है, कि आज साउथ  फिल्म साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ही पसंद की जाने लगी है |

और समांथा अक्कीनेनी इस फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जीने Fans भारत में मौजूद है ,और यही वजह है कि समांथा को आज साउथ इंडियन सिनेमा की Top Actresses में भी शुमार किया जाता है ,लोग उनको इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए भी सिनेमा हॉल तक खिंचे चले जाते हैं |

सामंथा अक्किनेनी साउथ की सुपर Cute और बहुत Beautiful Actress में से एक है ,  समांथा अक्कीनेनी लाखो – करोडो लकड़ो के दिलो की धङकन बनचुकी है | सामंथा अपने हर एक Character  का किरदार इस तरह निभाती है , की उन्हें देख कर ऐसा लगता है  की  उन्हें बेहतर और कोई एक्ट्रेस ये किरदार इस तरह नहीं निभा सकती है |

उनकी एक्टिंग की बड़ी फैन Following है, और समानता के Fans  उनकी एक्टिंग से भी ज्यादा उनकी खूबसूरती और Killer smile को पसंद करते हैं ,इसीलिए आज समानता साउथ की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती है|

वैसे आज भले ही समांथा कामयाबी की बुलंदियों को छू रही है ,लेकिन एक Middle class family से आने वाली इस Simple सी लड़की के लिए इस  मुकाम तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ है और उन्हें  स्ट्रगल की पूरी कहानी Samantha Akkineni Biography in Hindi , Age , Husband , Height , Weight ,  Famliy Man Web series के बारे बताएंगे  |

इस समय की अगर बात करें तो समांथा आज  तमिल और तेलुगु दो ना ही Film industry में एक Top actresses के तौर पर जानी जाती है, और वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं ,जिनकी एक्टिंग से ज्यादा लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं |

लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है ,कि समांथा को एक्टिंग करनी नहीं आती बल्कि उनकी Acting इतनी जबरदस्त है, कि वह अपनी शानदार एक्टिंग से अपनी हर एक किरदार के अंदर जान डाल देती है |

इनकी बेहतरीन एक्टिंग का ही नतीजा है कि वह  बहुत सरे  अलग-अलग Awards जीतने के साथ ही, 4 फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकी है |

Samantha , Date of Birth , Age , Birth Place , Hometown , school , College , Qualifications , Debut , Family , Religion , Hobbies

 

जन्म तिथि 28 अप्रैल 1987
आयु (2021 के अनुसार) 34 वर्ष
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
राशि चक्र/सूर्य राशिवृषभ
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर  चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
स्कूल होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
शैक्षिक योग्यता वाणिज्य में डिग्री
डेब्यू फिल्म: ये माया चेसावे (2010, तेलुगु फिल्म) 

विन्नईथांडी वरुवाया (2010, तमिल फिल्म)

परिवार पिता- जोसेफ प्रभुमां- निनेट 

बहन- नहीं

भाई- जोनाथन, डेविड

धर्म ईसाई
शौक पढ़ना, संगीत सुनना, खरीदारी करना, जिम करना

सामंथा अक्किनेनी का प्रारम्भिक जीवन (Samantha Akkineni Early Life)

समांथा की Acting Carrier की शुरुआज तो साल 2010 में हुई थी , लेकिन इससे पहले उन्हें अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था |

समांथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था ,  और उनके पिता का नाम जो तक Joseph Prabhu है जो कि तेलुगू से आते हैं ,जबकि उनकी मां का नाम निनेति  है और वह मलयाली है |

माता-पिता के अलावा उनके परिवार में उनके दो बड़े भाई जोहथान और डेविड भी हैं,  सामंथा अपने परिवार में सबसे छोटी हैं ,और अपने माता-पिता के अलग-अलग रीजनल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद खुद को एक तमिलियन मानती हैं |

सामंथा का शुरुआती जीवन अपने ननिहाल यानी की केरला के ालबुझा में गुजरा लेकिन थोड़े समय यहां रहने के बाद ही उनका परिवार चेन्नई के पल्लवरम में शिफ्ट हो गया |

उस  समय समांथा की परिवार Lower middle class हुआ करती थी , और उनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई भी कनेक्शन नहीं था , खुद समांथा ने भी यह कभी नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन जाएंगी|

सामंथा अक्किनेनी की  प्रारम्भिक शिक्षा (Samantha Akkineni Education)

उनकी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के Holy Angels Anglo Indian Higher Secondary School में हुई थी , और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई के ही Stella Marriage College से  Commerce में  डिग्री  प्राप्त कर लिया |

समानता शुरुआत से ही अच्छी विद्यार्थी  रही थी और उनका नाम स्कूल और कॉलेज दोनों ही जगहों पर स्टॉप में रहता था,  और उन्हें उम्मीद थी कि पढाई पूरी  करने के बाद उन्हें कोई ना कोई नौकरी मिल जाएगी , वह Job करके अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहती थी |

कॉलेज की पढ़ाई अभी पूरी हुई थी उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब होने लगी और यहां समांथा चाह कर भी अपनी फैमिली की फाइनेंसियल तौर पर मदद नहीं कर पा रही थी|

सामंथा का मॉडलिंग कर्रिएर (Samantha Modeling Carrier)

और फिर 1 दिन बातों बातों में ही उनकी किसी फ्रेंड ने सुझाव दिया, कि उन्हें मॉडलिंग के अंदर ट्राई करना चाहिए , परिवार की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण अपनी फ्रेंड की बात मानकर सामंथा ने मॉडलिंग करने का मन बना लिया|

फिर उन्हें कुछ ऑडिशन  के बाद  उन्हें छोटे-मोटे काम मिलना शुरू हो गए , ये साल 2005 के आसपास की बात थी जब उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई थी |

उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था ,और उस दौरान उन्होंने कई छोटे-मोटे मोटे ब्रांड के भी मॉडलिंग की थी |

Samantha Acting Carrier

और फिर कुछ इसी तरह से एक बार समांथा नायडू हॉल नाम के एक लिंगरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा रही थी ,तभी फेमस फिल्म मेकर रवि बर्मन की नजर उन पर पड़ गई |

दरअसल उस समय रवि बर्मन एक सिनेमैटोग्राफर के तौर पर काम किया करते थे , लेकिन काफी समय से वह डायरेक्शन के क्षेत्र में भी डेब्यू करना चाह रहे थे |

और अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें एक नई एक्ट्रेस की तलाश थी ,और जब उन्होंने समांथा को मॉडलिंग करते हुए देखा ,तो  वो  सामंथा से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए ,और उन्होंने तुरंत ही समानता को फिल्म Offer कर दिया |

सामंथा की पहली फिल्म (Samantha First Movie)

चुकी  समांथा Acting के फील्ड में New  थी और उनके लिए इस तरह सामने से फिल्म का ऑफर आना किसी ख्वाब से कम नहीं था ,और इसीलिए उन्होंने तुरंत ही Moscowin Kaveri नाम की इस फिल्म को साइन कर दिया  |

इस तरह से उनका कैरियर मॉडलिंग से एक्टिंग की तरफ Shift हो गया , वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग साल 2007 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन बजट के प्रॉब्लम के चलते इसको  कंप्लीट होने में काफी ज्यादा समय लग गया |

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही South Indian Film Industry के Famous director गौतम मेनन की नजर समांथा पर पड़ी | और वह भी उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए , और उन्होंने समांथा को अपनी अगली फिल्म Ye Maya Cassava Offer कर दी |

Samanth Akkineni Acting debut

समांथा ने भी बिना देर किए हुए तुरंत इस फिल्म को साइन कर दिया , और इस तरह से अपना Acting debut करने से पहले ही सामंथा  को दो फिल्में मिल चुकी थी |

इस Ye Maya Chasave Movie में उनके साथ नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में थे |और यह Film  नागा चैतन्य  की भी दूसरी फिल्म ही फिल्म थी |

Ye Maya Chasave Movie एक तेलुगु फिल्म थी और सामंथा उस समय तेलुगु भाषा बोलना अच्छी तरह से नहीं जानती थी , इसलिए शुरुआत में उन्हें डायलॉग और याद रखने में काफी दिक्कत हुई , लेकिन  फिल्म के डायरेक्टर गौतम ने सामंथा की काफी मदद की ,जिससे कि शूटिंग बहुत ही कम समय में पूरी हो गई |

यह फिल्म सामंथा के  करियर की पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी , इसलिए इस Movie का Hit होना बहुत ही ज्यादा जरूरी था |फिर मूवी थिएटर में आने के बाद से उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ी हिट साबित हो गई |

इस फिल्म में समांथा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए Female debut का फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया |और दोस्तों आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में भी सामंथा की फिल्म का Remake  साल 2012 में एक दीवाना था , नाम से बनाया गया ,और Movie लोगो को खूब पसंद आई थी |

अब पहले ही फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद समांथा को बड़े-बड़े एक्टर्स के ऑपोजिट काम मिलना शुरू हो गया , और वह NTR  Junior और Mahesh babu साउथ के सुपरस्टार वृंदावन  और डूकुडू नाम की दो फिल्मों में नजर आएं , और यह फिल्में भी उनकी पहली फिल्म की तरह ही Superhit साबित हुई थी |

अब समांथा एक कमाल की एक्ट्रेस बन चुकी थी ,लेकिन उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी कामयाबी साल 2012 में मिली , दरअसल साल 2012 में उनकी दो बड़ी फिल्में Nithane & Poasamthan और Ega रिलीज हुई थी |

जिसमें Ega तो एक तेलुगू फिल्म थी ,जिसको हिंदी भाषा में मक्खी नाम से रिलीज किया गया था ,जबकि Nithane & Poasamthan तमिल फिल्म थी ,और यह दोनों ही फिल्में उनके करियर की उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी |

इन दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें Best Actress का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया ,यानि एक साथ ही उन्होंने तमिल और तेलुगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री का Best एक्ट्रेस का अवार्ड जीत लिया था |

और यह कारनामा करने वाली वह South की पहली एक्ट्रेस बन गई , इस बड़ी कामयाबी को हासिल करने के बाद से वह एक से बढ़कर एक बड़ी बड़ी सुपरहिट तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी है |

और आज समांथा को South Indian Film Industry की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है ,

Samantha Akkineni , Real Name , Nick Name , Height , Weight ,Figure

रियल  नाम सामंथा रुथ प्रभु
दूसरा  नाम सामंथा अक्किनेनी
निकनेम यसोधा , यशो , सैम
प्रोफेशन एक्ट्रेस
फिजिकल  संरचना
लम्बाई लगभग सेन्टीमीटर्स में – 165 cm 

मीटर्स में – 1.65 m

फ़ीट इनचेस – 5′ 5”

वजन लगभग किलोग्राम्स – 53 kg 

पाउंड्स में – 117 lbs

फिगर  मासुरेमेन्ट्स लगभग 34-26-34
ऑय  कलर हेज़ल ब्राउन
हेयर  कलर काला

और वही सामान था कि अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे कि समांथा ने साल 2017 में तेलुगू सिनेमा के Famous Actor Naga Chaitanya से  शादी कर ली है |

और आज की अगर बात करें तो सोने के साथी एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं, क्योंकि वह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरतमंद ओके लिए डोनेशंस करती हुई |

 भी नजर आएंगे इसके अलावा वह प्रत्यूषा सपोर्ट नाम का अपना एक एनजीओ भी चलाती है जिसके जरिए वह जरूरतमंद महिलाओं और छोटे बच्चों की हर प्रकार से मदद करती हैं |

साथ ही बताया जाता है कि ब्रांड प्रमोशन के जरिए वह जितना भी पैसा कमाती है वह सारा पैसा उनके एनजीओ को दान कर दिया जाता है जिससे कि पता लगता है कि वह दूसरे लोगों की भी काफी परवाह करती है , तो दोस्तों यह की कहानी साउथ की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली थी लेकिन आप जानना चाहते हैं |

सबसे ज्यादा पसंद की जाने फिल्म   Theri. A Aa, Majali, janu, Son of Satyamurti, Marshal, Uturn, Jantagaraj को रमैया वस्तावैया रहे है |

समंता अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देती हैं , वह दिल्ली जिम जाती हैं और कंट्रोल डाइट लेती है इसीलिए वह साउथ की फिल्म एक्ट्रेस में से एक हैं |

सामंथा एक मूवी करने के लगभग 2 करोड रुपए चार्ज करती हैं , उनकी नेटवर्क लगभग ₹40 करोड़  है, इसके साथ ही समझता बिजनेस भी करती हैं, उनका अपना साकी नाम से एक फैशन ब्रांड भी है

Samantha Akkineni Favourite Things  

Favourite Things
फवौरीते  खाना सुशी, स्वीट पोंगल, डेयरी मिल्क चॉकलेट, पालकोवा
फवौरीते  एक्टर्स धनुष, सूर्या, रजनीकांत
फवौरीते  एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न
फवौरीते  डायरेक्टर्स मणिरत्नम, वुडी एलेन
फवौरीते  टीवी  शो अमेरिकन : द वेस्ट  विंग
फवौरीते किताब द सीक्रेट  रौंदा बयर्ने के दवारा
फवौरीते  डेस्टिनेशन लंदन

Facts about Samantha Akkineni  

  • सामंथा ने साल 2017 में तेलुगू सिनेमा के Famous Actor Naga Chaitanya से  शादी कर ली है , लेकिन नागा चैतन्य से पहले समानता का नाम रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ के साथ जोड़ा गया उन दोनों की डेटिंग की खबरें इसीलिए भी काफी रहे क्योंकि वह दोनों कई बार एक साथ सपोर्ट किए जाते रहे | पर कभी भी  ही सिद्धार्थ ने और ना ही सामंथा  ने इस रिलेशनशिप को कभी कबूल किया |कुछ टाइम साथ देखने के बाद वह दोनों अलग भी हो गए |
  • सामंथा और  उनके पति नागा चैतन्य से पहली मुलाकात 2009 में ये माया चेसवे मूवी की शूटिंग के दौरान हुई, लेकिन यहां सिर्फ दोस्त ही बने थे | उन दोनों के रिश्ते की शुरुआत तो 2014 में दोनों की साथ आई मूवी ऑटो नागा सूर्या से हुई | यहां से नागा चैतन्य और समानता में प्यार हो गया और 3 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए |
  • 2014 में महेश बाबू की कृति सैनॉन के साथ एक मूवी आई थी नेनोक्कडीने तो  इस मूवी का पोस्टर रिलीज किया गया, तो कुछ लोगों ने उस पोस्टर से आपत्ति जताई जिनमें समर्थक सबसे आगे थी , दरअसल पोस्टर में दिखया गया , कि बीच पर महेश बाबू चल रहे हैं , और कृति उनके पीछे चारों हाथ पैरों से किसी जानवर की तरह जा रही हैं ,तो इस पर समंथा ने ट्विटर पर लिखा कि यह पोस्टर कृति  के Self Respect के लिए सही नहीं है  तो इस पर ध्यान देना होगा , और इसे मूवी से हटाना चाहिए | , Makers ने तो समानता की बात पर ध्यान नहीं दिया पर सेंसर बोर्ड ने समानता की बात पर ध्यान देते हुए ,यह पोस्टर हटवा दिया |
  • समंथा जितनी एक्टिंग और लुक में अच्छी दिखती है ,उतनी ही वह नेचर वाइज भी अच्छी हैं वह प्रत्यशा सपोर्ट नाम से एक NGO चलाती हैं , जिसके तहत वह गरीब बच्चों और महिलाओं का फ्री इलाज कराती हैं |
  • साल 2017 में अर्जुन कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आज का अर्जुन सेट कर रखा था | तो इसमें उनसे सवाल पूछे जा रहे थे तो ,उन्हीं में एक मैंने उनसे पूछा के साथ में आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है |
  • इसके जवाब में अर्जुन ने 2 लोगों का नाम लिया समंथा और नयनतारा ,उन्होंने इस पोस्ट में सामंथा को टैग भी कर दिया था |
  • इस पोस्ट का रिप्लाई सामंथा ने भी अर्जुन की तारीफ करते हुए थैंक यू बोल कर दिया | इसमें  बड़ी बात यह थी कि यह रिप्लाई सामंथा ने 3 साल बाद दिया था मतलब साल 2020 में और इसीलिए उन्हें पेन से थोड़ी बहुत मजाक का भी सामना करना पड़ा था |
  • जनता को साल 2012 में दो बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिले एक ही साल में दो बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने वाली वह दूसरी एक्ट्रेस थी इसके अलावा भी समर्थकों और भी अवॉर्ड्स मिले हैं |
  • सामंथा को 2013 में शुगर होगया था |
  • साल 2012 में सामंथा ने नक् की सर्जरी कराइ थी |

Leave a Comment