Christiano Ronaldo Biography hindi | क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की जीवनी

Christiano Ronaldo Biography hindi :- Success के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होते ,बल्कि पर्दे के पीछे Camera  से दूर कड़ी लगन और बहुत सारी मेहनत होती है , आज की इस Article में जानेंगे , कि कैसे एक गरीब  माली का बेटा दुनिया का सबसे महंगा Football player बन गया |

यह दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी नाम है , Christiano Ronaldo आपने शायद नहीं ना जानते हो , लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो का Football पसंद करने वाले सभी लोग भगवान से कम नहीं मानते | Ronaldo Portugal की National football team के Captain भी है  |

आप सभी को यह जानकर झटका लगेगा , कि  Christiano Ronaldo  फुटबॉल खेल कर का सालाना ₹700 करोड़  से भी ज्यादा कमाते हैं |लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि शोहरत के शिखर पर बैठे ,  इस शख्स का बचपन टपकती टीन की छत के नीचे गुजरा था |

इस  लेख के माध्यम से   क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जिंदगी के उन पहलुओं के बारे में बताऊंगा , जिनके बारे में शायद आपको जानकारी ना हो|

साल  2012 में रोनाल्डो ने अपना Golden boot ऑप्शन किया था । और इस ऑप्शन से हुई ₹13  करोड़ की कमाई को रोनाल्डो ने  गीजा में स्कूल बनाने के लिए Donate कर दिया । |

| अपने बचपन के दिनों में रोनाल्डो   टीन वाली छत के घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहा करते थे , आज क्रिस्टीयानो रोनाल्डो Income  इतनी ज्यादा है, कि वह बड़े बड़े बंगलों में रहते हैं,  दुनिया के सबसे महंगी गाड़ियों में सफर करते हैं , लेकिन आप सभी को यह बात जानकर हैरानी होगी कि हमेशा से Cristiano Ronaldo की Life ऐसी नहीं थी |Ronaldo के लिए यहां तक पहुंचने का सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं था  |

Quick Info
फुल नाम क्रिस्टिआनो  रोनाल्डो दोस  सांतोस अविरो
निक नाम      रोने , CR, CR7, क्रिस , सी  रोनाल्डो , द सुल्तान ऑफ़  द  स्टेपोवेर  , राकेट  रोनाल्डो
प्रोफेशन पुर्तगाल के  प्रोफेशनल  फुटबॉलर

क्रिस्टिआनो  रोनाल्डो का प्राम्भिक जीवन  (Christiano Ronaldo of Early life)

सबसे पहले जानते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन है ,  इनका जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के शहर  फचल  में हुआ , Christiano Ronaldo का पुराना Christiano Ronaldo Dos Santos  हैं |

Ronaldo के पिता अमेरिकन एक्टर और फिर बाद में प्रेसिडेंट बने Ronald Reagan के बहुत बड़े फैन थे , उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने बेटे को Ronaldo नाम दिया ,  Christiano पुर्तगाल के नागरिक हैं और फिलहाल जो  Juventus Football club की तरफ से खेलते हैं ,

रोनाल्डो के परिवार में उनके अलावा माता-पिता दो भाई और एक बहन भी थी ,

एक साधारण से परिवार में जन्मे रोनाल्डो के पिता पुर्तगाल में ही नगर निगम में मालिक का काम किया करते थे , वह पार्क में पौधों की कटाई छटाई और पानी डालकर उन्हें रखने का काम करते थे , छोटी उम्र से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था ,

रोनाल्डो  को बचपन से  फुटबॉल  बहुत पसंद था , रोनाल्डो का फुटबॉल  के प्रति इस तरह का लगाओ को देखकर मात्र 8 साल की उम्र में ही ।  क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एंडोरीना स्पोर्ट्स क्लब में चुन लिया गया । रोनाल्डो की माता का नाम मारिया हैं ,

मारिया बचपन में रोनाल्डो को Cry baby बुलाती थी। क्योंकि क्रिस्टियानो जब भी अपने बचपन में फुटबॉल खेला करता । और हार जाता  या फिर मैदान में अच्छा स्कोर नहीं बना पाता तो वह मैदान के बीच में ही रोना शुरू कर देता था । क्रिस्टियानो स्कूल में क्लास से ज्यादा फुटबॉल ग्राउंड पर मिलता था ।

Personal Info

जन्म तिथि 5 फेब्रुअरी  1985
उम्र  ( 2021 में ) 35 वर्ष
जन्म स्थान फुंचल , मैडिएरा , पुर्तगाल
राष्ट्रीयता पोर्तुगी
होमटाउन फुंचल , मैडिएरा , पुर्तगाल
स्कूल नहीं गए है
कॉलेज नहीं गए है
परिवार पिता –  जोसे दिनिस  अविरो 

माता – मारिया  डोलोरेस  दोस  सांतोस  अविरो

भाई – हूगो  अविरो

बहन – कटिआ अविरो , एल्मा  अविरो

धर्म कैथोलिक
एथनिसिटी पोर्तुगी
होब्बीएस म्यूजिक , वर्कआउट

Christiano Ronaldo Footbal Carrier

Football के खेल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का दिल इतना लग चुका था ।  कि केवल 10 साल की छोटी सी उम्र में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के सबसे बड़े स्पोर्ट्स क्लब ने अपना मेंबर बना लिया । 10 साल की छोटी सी उम्र में पुर्तगाल के सबसे बड़े स्पोर्ट्स क्लब में चुने जाने के बाद ।

जहां रोनाल्डो 2 साल तक लगातार खेलते  रहे। रोनाल्डो बताते हैं कि वह अपने पहले ब्रेक के लिए हमेशा अपनी दोस्त Albert Frontrou के Thankfull रहेंगे , किस्सा कुछ यूं था कि रोनाल्डो और अल्बर्ट एक ही Youth club के लिए खेलते थे ,

एक दिन जब Sporting lisbon की ऑफिशियल उनके लेने Trial लेने आए , तो उन्होंने साफ कहा कि जो भी  ज्यादा गोल  करेगा , उसे हम अकैडमी में एडमिशन देंगे , रोनाल्डो की टीम यह मैच 3-0 से जीत गई जिसमें पहला गोल रोनाल्डो ने और दूसरा गोल अल्बर्ट ने मारा था ,

वह तीसरा गोल था । जिसने सब को इंप्रेस कर दिय दरअसल तीसरे गोल के वक्त अल्बर्ट अकेले ही पॉल को गोल के तरफ ले जा   चुके थे ।रोनाल्डो की टीम यह मैच 3-0 से जीत गई जिसमें पहला गोल रोनाल्डो ने और दूसरा गोल अल्बर्ट ने मारा था  वह तीसरा गोल था । जिसने सब को इंप्रेस कर दिय दरअसल तीसरे गोल के वक्त अल्बर्ट अकेले ही पॉल को गोल के तरफ ले जा   चुके थे ।

Christiano Ronaldo Biography hindi

गोल के लिए अल्बर्ट को फुटबॉल को बस थोड़ा सा गोल की और  push करना था , लेकिन अल्बर्ट ने गोल नहीं किया सिर्फ रोनाल्डो को पास किया ,  रोनाल्डो ने यह गोल मारा और अकैडमी में एडमिशन  ले लिया ,

रोनाल्डो ने अल्बर्ट से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तब अल्बर्ट ने जवाब दिया कि रोनाल्डो उससे बहुत बेहतर खिलाड़ी हैं ,  अल्बर्ट और रोनाल्डो की दोस्ती इस इंसिडेंट के पास मजबूत हो गई और वह आज तक दोस्त है ,

रोनाल्डो का अच्छा खेल देखने के बाद Sporting Lisban के बड़े अधिकारियों ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 1500 पाउंड मे साइन कर लिया । यह क्लब पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था , और । इसी कारण रोनाल्डो को 12 साल की उम्र में ही अपने पूरे परिवार का साथ छोड़कर पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में रहने जाना पड़ा ,

अपने परिवार को छोड़कर जाने का रोनाल्डो को बहुत ज्यादा दुख हुआ ,  जब रोनाल्डो 15 साल का हुआ तब उनके माता-पिता को पता चला कि रोनाल्डो के दिल में परेशानी चल रही है ,  जो डॉक्टर के पास ले जाया गया तो पता चला कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दिल में एक बड़ी गड़बड़ी है,

इसी कारण से डॉक्टर ने रोनाल्डो को ज्यादा दौड़  धूप और फुटबॉल खेलने से मना कर दिया , डॉक्टर ने बताया कि रोनाल्डो के दिल की सर्जरी करनी होगी या फिर उन्हें हमेशा के लिए फुटबॉल खेलना बंद करना पड़ेगा , 8 से 10 घंटे फुटबॉल फील्ड में बिताने वाले क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को यह कतई मंजूर नहीं था ,

Christiano Ronaldo father’s death

इसी कारण उन्होंने दूसरा विकल्प चुना और डॉक्टर से अपने दिल की सर्जरी करने को कहा , इस सर्जरी में जान जाने का भी खतरा था ,

सर्जरी से निकलने के बाद रोनाल्डो फुटबॉल खेलने के लिए तैयार हो चुके थे,  क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन में एक बहुत बड़ा दुख आया ,  जब शराब पीने की लत के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गई ,

इस घटना ने रोनाल्डो को हिला कर रख दिया क्योंकि रोनाल्डो  अपने पिता के ही सबसे ज्यादा करीब थे ,  शराब की वजह से पिता की मौत के कारण आज तक कभी भी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया ,

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिगरेट शराब से दूर रहते हैं , और उन्होंने अपने शरीर पर टैटू सिर्फ इसलिए नहीं बनवाए । क्योंकि वो एक रेगुलर ब्लड डोनेट करते हैं ।

उनके पिता ही घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे ,  जिनको चले जाने के कारण रोनाल्डो के घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने लगी , रोनाल्डो की मा को दूसरों के घरों में जाकर खाना बनाकर अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा था ,

लेकिन रोनाल्डो ने इन सभी तरह की परेशानियों से लड़ते हुए ,  फुटबॉल के खेल को जारी रखा एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर उभरे , क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना पहला क्लब में 17 साल की उम्र में खेला , अच्छा खेल खेलने के कारण इस दिन से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बहुत फायदा  हुआ ,

सन 2003 में 18 साल की उम्र में रोनाल्डो को इंग्लिश फुटबॉल क्लब Manchester United ने 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ फाइन किया ,  इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके थे ,

Christiano Ronaldo Achivements in Football

हालांकि Manchester United में उन्होंने जर्सी नंबर 28 की मांग की थी  लेकिन उन्हें नंबर 7 मिला , जो अभी  उनकी जर्सी  का नंबर है ,Manchester United जॉइन करने के बाद उन्होंने एफ ए कप में जीत के साथ शुरुआत की । और फिर लगातार 3 Premier league title , 1 Champions league title , 1 FIFA Club World Cup भी टीम को जीता या ।

2009 में Real madrid ने रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड से 132 मिलियन डॉलर देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए अब तक का सबसे एक्सपेंस फुटबॉल एसोसिएशन ट्रांसफर का रेट है ,

यह  कांट्रैक्ट 2009 से 2015 तक का था ।  और इस दौरान Real madrid रहते हुए रोनाल्डो  ने 15 का ट्रॉफी जीती । जिसमें २ Laliga title और 4 Champions league titles शामिल है । फिर 2018 में रोनाल्डो को इटली के फुटबॉल क्लब Juvntus  ने 100 मिलियन Pounds मे साइन कर लिया ।

30 साल से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए यह अब तक का सबसे महंगा कांटेक्ट है । क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पूरी लाइफ में उन्हें कई टाइटल्स और अवार्ड मिल चुके हैं ।

2015 में पहुंच चुकी फुटबॉल फेडरेशन ने उन्हें बेस्ट पोस्टर की फुटबॉल प्लेयर ऑफ ऑल टाइम का खिताब दिया । 2016 और 2017 में रोनाल्डो वर्ल्ड के हाईएस्ट पैड एथलीट्स थे ।

वह टाइम मैगजीन की Most influential people in the world में भी शामिल हो चुके हैं । रोनाल्डो एकमात्र ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी है ,  जिन्होंने 5 चैंपियंस लीग टाइटल्स ,दो मैनचेस्टर यूनाइटेड जीते हैं ।

आप सभी को यह जानकर बहुत हैरानी होगी । कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो फुटबॉल की कमाई सिर्फ अपने आप पर खर्च नहीं करते ।  अकेले अपने दम पर एक अनाथ आश्रम चलाते हैं । जिसमें 600 से ज्यादा बच्चों का खर्चा मैं खुद उठाते हैं ।

Leave a Comment