AAI Recruitment 2023: AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA Department ने जूनियर असिस्टेंट , सीनियर असिस्टेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों पर भर्ती हेतु रोजगार विज्ञापन जारी किया है | आप सभी के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण विभाग में नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है |
भर्ती 2023 में आवेदन करने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थि यदि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण विभाग द्व्रारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं , तो अंतिम तिथि के समाप्त होने से पहले Airport Authority of India Recruitment 2023 में आवेदन कर सकते है |
AAI Job Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए विभाग द्व्रारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता , कुल पद , आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि ,वेतनमान , आवेदन फीस , चयन की प्रक्रिया , आदि की जानकारी निचे दी गई है |
इसके अलवा अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन (Official Notification) को ध्यान पूर्वक जर्रूर पढ़ ले | इसे डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है |
विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :-
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण भर्ती (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA )।
भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था (Examination Conducted By) –
AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA
पदों की संख्या (Number of Posts) :-
कुल पदों की संख्या | 342 |
पदों के नाम (Name of Posts) :-
01 जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – 09 पद
02 सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) 09 पद
03 जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – 237 पद
04 जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस ) – 66 पद
05 जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज) – 09 पद
06 जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ ) – 18 पद
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date ) :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 05-08-2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 04-09-2023 |
वेतनमान (Pay-Scale) :-
इस भर्ती सूचना AAI Recruitment 2023 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 253420-38100/- प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जायेगा –
- जूनियर एग्जीक्यूटिव [ ग्रुप -B: E-1] :- Rs.40000-3%-140000
- सीनियर असिस्टेंट [ ग्रुप -C: NE-6] :- Rs.36000-3%-110000
- जूनियर असिस्टेंट [ ग्रुप -C: NE-4] :- Rs.31000-3%-92000
* इस नौकरी की वेतनमान की पूर्ण और विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification )
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उमीदवार की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित है।
01 जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – स्नातक
02 सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – बी.कॉम में स्नातक और वित्त संबंधी 2 वर्ष का अनुभव
03 जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – स्नातक
04 जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस ) – वित्त में विशेषज्ञता के साथ ICWA/CA/MBA (2 वर्ष की अवधि) के साथ बी.कॉम।
05 जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज) – इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री
06 जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ ) – वकालत की डिग्री
* शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण और स्पष्ट जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ लेवे।
आयु सीमा (Age Limit):-
पद | अधिकतम आयु सीमा |
जूनियर एग्जीक्यूटिव | 27 वर्ष |
जूनियर असिस्टेंट | 30 वर्ष |
सीनियर असिस्टेंट | 30 वर्ष |
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।
आरक्षण (Reservation) :-
नियमानुसार।
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
वर्ग का नाम | शुल्क |
सामान्य :- | 1000/- रूपये। |
अन्य पिछड़ा वर्ग :- | 1000/- रूपये। |
अनु. जाति / अनु. जनजाति :- | 1000/- रूपये। |
जिन अनु. जाति / अनु. जनजाति , पीडब्ल्यूडी महिला अभ्यर्थियों ने AAI विभाग में 1 वर्ष की अपेंटिस पूर्ण किया है उन अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है |
* आवेदन या परीक्षा शुल्क की विस्तृत जानकारी पाने के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को Online आवेदन करना होगा एवं उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेप अपनाएं –
1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.aai.aero पर जायें।
2. अब यहां पर JUNIOR ASSISTANTS, SENIOR ASSISTANTS , JUNIOR EXECUTIVES एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
3. यहां पर आप विभाग द्वारा प्रकाशित नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसका अवलोकन करें। यदि आप नोटिफिकेशन में दिये गये समस्त पात्रताओं को पूरा करते हैं तो आप इस रोजगार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. अब आप आवेदन फार्म में समस्त जानकारी भरें और फोटो तथा अपना हस्ताक्षर संलग्न करें और विभाग को सबमिट/जमा करें।
5. यदि आवेदन/परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया हो तो आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या अन्य जो भी शुल्क भुगतान के लिए माध्यम उपलब्ध होगा का चयन कर शुल्क का भुगतान करें।
6. इसके पश्चात आप भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण लिंक ( Important Links)
ऑनलाइन आवेदन करे | Click Here |
विभागीय विज्ञापन देखे | Click Here |
टेलीग्राम चैनल से जुड़े | Click Here |
व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े | Click Here |
अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी ( Other Govt Jobs Information )
- AAI Recuitment 2023 | भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में निकली बंपर भर्ती
- # केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती : CISF Recruitment 2022
- स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती : SBI PO Recruitment 2021
- Sports Authority of India Bharti 2021 – भारतीय खेल प्राधिकरण Apply Online for Vacancy
- CCI Recruitment 2021 |कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती –
- CG KVK Dantewada Recruitment 2021 |छत्तीसगढ़ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दंतेवाडा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती
- CG KVK Kanker Recruitment 2021 |छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती –
- CG Gram Sahayak Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती
- KVK Korba Recruitment 2021 | कृषि विज्ञान मे भर्ती
- CG SDA Recruitment 2020 | जिला कौशल विकास प्राधिकरण मे भर्ती
- CG Pashu Palan Vibhag | छत्तीसगढ़ पशुपालन मे भर्ती
- Cg Pashu Palan Vibhag Recruitment 2020 छत्तीसगढ़ पशुपालन मेभर्ती
- SSC Police Constable Recruitment 2020 | पुलिस कांस्टेबल भर्ती
- SBI Circle Officer Recruitment 2020 |भारतीय स्टेट बैंक भर्ती
- Cg PSC Veterinary Assistant Surgeon Job 2020 : छग लोक सेवा आयोग में पशु चिकित्सा पदों की सीधी भर्ती