Ali Fazal Biography hindi | Age , Lifestyle, Family , Wife

Bollywood Actor Ali Fazal को तो आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही होंगे क्योंकि वह एक ऐसे actor आते हैं | जो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं |

और आप सभी लोगों ने Famous Webseries Mirzapur में उनका गुड्डू पंडित वाला किरदार तो जरूर देखा होगा | अब इस बात में कोई शक नहीं है कि आज अली फजल अपने Acting के दम पर पूरी दुनिया में ही पहचाने जाते हैं |  लेकिन बॉलीवुड में कोई कनेक्शन ना होने की वजह से उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था |

Early life of Ali Fazal

तो दोस्तों अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था | उनके पिता गल्फ कंट्रीज में नौकरी किया करते थे |  और शुरुआत से ही उनके संबंध अपनी पत्नी के साथ अच्छे नहीं थे और फिर अली के बचपन में ही उनके माता-पिता किसी घरेलू झगड़े के चलते एक दूसरे से अलग हो गए थे  |

और फिर आगे चलकर साल 2004 में उन्होंने तलाक ले लिया था  |माता-पिता के झगड़े की वजह से अली का सारा बचपन उनके नाना नानी के वहां एक गांव में गुजरा था |   पिता के दूर रहने की वजह से अली की परवरिश उनकी मां ने ही की थी |  Ali Fazal ने अपने स्कूल की पढ़ाई देहरादून के मशहूर स्कूल The doon स्कूल से की थी  ।

उस समय उनका सपना एक बास्केटबॉल प्लेयर बनने का हुआ करता था । Ali स्कूल के दिनों में बहुत ही अच्छा बास्केटबॉल खेलते थे । और वे खेल को इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का ख्वाब देखते थे । लेकिन एक बास्केटबॉल मैच के दौरान उनके हाथ में फैक्चर हो गया था । जिसके बाद उन्हें बास्केटबॉल हमेशा के लिए ही छोड़ना पड़ा।

Ali Fazal को बास्केटबॉल के साथ ही एक्टिंग का भी शौक था ।  जब उनका खेल खेलना बंद हो गया तो उन्होंने एक्टिंग में और भी ज्यादा इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया । अपने स्कूल के समय में भी अलि शानदार एक्टिंग बड़ी दिलचस्पी थी । वह बड़े-बड़े नाटक का हिस्सा  भी बने   इसमें विलियम शेक्सपियर का मशहूर नाटक the Tempest भी शामिल था

Ali Fazal Carrier

और इन्हीं थिएटर परफारमेंस की वजह से उन्हें अपने करियर के शुरुआती Roles मिले |  हालांकि Ali ने अपने इंटरव्यू में यह बता चुके हैं कि स्कूल के दिनों में वह सिर्फ शौकिया तौर पर एक्टिंग किया करते थे । उन्होंने कभी भी बॉलीवुड एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था ।

फिर स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद से वह आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए । जहां उन्होंने St. Xavier’s College से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया । और  चुकी उनके सर पर पिता का हाथ नहीं था । इसलिए वह अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठाते थे ।

इसी वजह से वह पढ़ाई के साथ ही थिएटर में भी   एक्टिंग किया करते थे ।थिएटर में   उनके शानदार एक्टिंग को देखकर बहुत से Casting director और Film producer उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल ऑफर किया करते थे । और फिर थिएटर के जरिए ही अली को उनकी जिंदगी का पहला रोल  साल 2008 में आई इंडियन अमेरिकन फिल्म The other end of the line से मिला था  |

हालांकि इस फिल्म में उन्होंने एक बहुत ही छोटा सा रोल निभाया था | फिर अली को पहली बार लोगों के द्वारा नोटिस तक किया गया जब उन्होंने आमिर खान की Blockbuster Movie Joy   का किरदार निभाया था |   यह किरदार भी उन्हें उनकी Theater परफॉर्मेंस की ही वजह से मिला था |

और जब अली को यह रोल ऑफर किया गया तो वह जानते थे कि यह किरदार तो बहुत ही छोटा है | लेकिन अपने करियर के उस दौर में वह आमिर खान के साथ काम करने का मौका नहीं गंवाना चाहते थे |  और इसीलिए उन्होंने छोटा रोल होने के बावजूद भी इस फिल्म को साइन कर लिया था |

Movies List of Ali Faizal

जब फिल्म रिलीज हुई तो फिर अली के द्वारा निभाए गए किरदार की काफी प्रशंसा की गई |  और अपने इस छोटे से रोल  को उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से  निभाया था |  और एक इंटरव्यू के दौरान अली ने बताया कि उन्होंने जब यह फिल्म की थी  तो उस समय वह अपने कॉलेज के तीसरे साल में थे |

उन्हें फिल्म के जरिए काम करने से जो पैसे मिले थे  उससे उन्होंने अपने कॉलेज की फीस भर दी थी |   अब दोस्तों ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि 3 इडियट  ही अली की पहली हिंदी फिल्म थी | लेकिन असल में ऐसा नहीं था 3 इडियट से पहले उन्होंने Ek Tho chance की एक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी|

इस फिल्म को कई अलग अलग Film festival के लिए भी सिलेक्ट किया गया था lलेकिन यह फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हो  पाई थी  यही वजह है की अली फजल की इस फिल्म के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं |

लेकिन 3 इडियट फिल्म में निभाए गए किरदार को काफी सराहना मिली थी | काफी सराहना मिली थी लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2013 में आई फिल्म फुकरे से मिली जहां पर उन्होंने जफर नाम की एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था |

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कामयाब रही थी और इस फिल्म के आने के बाद उन्हें बॉलीवुड में नियमित रूप से काम मिलने शुरू हो गए | और फिर अगले साल 2014 में अली की दो फिल्में बॉबी जासूस और सोनाली केबल रिलीज हुई थी |

लेकिन इन फिल्मों को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई | और यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी | दरअसल अली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने से  कोई भी फर्क नहीं पड़ता |

वह सिर्फ उन्हीं फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं जो उन्हें अपने हिसाब से ठीक लगती हैं | और देखा जाए तो यह बात की काफी हद तक सही है क्योंकि अली ने अपने करियर में अब तक जितने भी फिल्में की हैं वह सभी फिल्में कुछ ना कुछ अलग मैसेज लोगों तक पहुंचाती है |

खैर यहां तक भी अली को  फुकरे के अलावा उनके करियर में कोई बहुत बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी | और बॉलीवुड में उनका स्ट्रगल वैसे ही चल रहा था | लेकिन साल 2015 में कुछ ऐसा हुआ जिससे कि उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह से बदल गया|

अली  फजल  मशहूर हॉलीवुड Film fast and furious के 7th  Part में नजर आए थे |  और इस फिल्म में उन्हें यह रोल मिलने की भी बड़ी ही मजेदार कहानी है | दरअसल  fast and furious  की टीम को सफर नाम के किरदार के लिए इंडियन एक्टर की तलाश  थी | और इसके लिए  वह लोग 800 से भी ज्यादा  ऑडिशन चल रहे थे |

Ali Fazal  अपनी छुट्टियां मनाने के लिए वहां पर गए हुए थे और फिर जब अली के एजेंट ने ऑडिशन के बारे में उन्हें बताया तब शुरुआत में तो उन्होंने इसने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई । लेकिन एजेंट के अली ने अपने मोबाइल पर कुछ Clips रिकॉर्ड करके fast and furious  टीम को भेज दी |

और जब फास्ट एंड फ्यूरियस की कास्टिंग टीम ने देखी तो वह अली की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हो गए | उन्होंने तुरंत ही अली को इस रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया |  हालांकि इस फिल्म में अली का रोल बहुत ज्यादा बढ़ा तो नहीं था |  लेकिन उन्हें इसे विश्व की प्रसिद्ध मिली थी ।

इस फिल्म के आने के बाद से अली का कार्य सफलता की राह पर चल पड़ा । फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में काम करने से अली को सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि उन्हें भारत के अलावा विदेशी फिल्मों में काम मिलना भी शुरू हो गया ।

साल 2017 में एक ब्रिटिश फिल्म Victoria Abdul  में Ali Fazal मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे | यह पहली बार था जब कोई भारतीय एक्टर किसी विदेशी फिल्म के अंदर मुख्य भूमिका में नजर आया था ।  क्योंकि इससे पहले भी बहुत से बॉलीवुड एक्टर Hollywood फिल्मों में काम कर चुके हैं | लेकिन वह हमेशा एक सहायक भूमिका निभाते हुए नजर आए |

इसीलिए अली फजल का एक ब्रिटिश फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाना पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए उपलब्धि था | हालांकि फास्ट एंड फ्यूरियस और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी फिल्मों से भले ही अली फजल को विदेशों में काफी प्रसिद्धि मिल गई थी |

लेकिन भारत में उन्हें असल प्रसिद्ध थी साल 2018 में आई उनकी Web series mirzapur से मीली । मिर्जापुर भारत के सबसे मशहूर और सबसे कामयाब वेब सीरीज में से एक है ।  इसमें अली फजल द्वारा निभाया गया गुड्डू भैया का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था । और यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मिर्जापुर के लिए सबसे पहले मुन्ना भैया वाला किरदार का ऑफर अली फजल को दिया गया था ।

लेकिन अली फजल ने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था । इसके बाद अली फजल को Guddu Bhaiya का किरदार दिया गया । और मुन्ना भैया का किरदार देवेंद्र शर्मा ने निभाया वैसे इन दोनों ही किरदारों को पब्लिक के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

दोस्तों अंत में बस मैं यही कहना चाहता हूं कि अली फजल आज एक ऐसे स्टार बन चुके हैं कि भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक व्यक्ति के तौर पर पहचाना जाता है जबकि आब से 10 साल पहले तक भारत के अंदर कोई भी नहीं जानता था । और इनकी कहानियां साबित करती है इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है उम्मीद करते हैं कि यह कहानी पसंद आई होगी ।

Leave a Comment