Suriya Biography in Hindi | सूर्या की जीवनी

दोस्तों आज इसक लेख के माध्यम से  तमिल सिनेमा के  एक बहुत  ही Popular और Dedicated Actor Saravanan Shivakumar यानी Suriya के  बारे में बहुत सारे Amazing Facts के बारे में , उनके  फिल्मी  सफर के बारे में , उनकी Family , Age , Girlfriends , Wife , Weight , Suriya Biography in HindiControversy उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जानेगे  जो शायद  आप सूर्या के बारे में नहीं जानते होंगे |

अगर बात करें तमिल सिनेमा  में अपनी फिल्मों में बहुत ही Experimental Roles की तो उसमें  सबसे पहले Kamal Hassan , Chiyaan Vikramऔर Suriya जैसे Actors का नाम  ही सामने आता है ,जिन्होंने अपनी फिल्मों में बहुत ही ज्यादा  Experimental Roles किए हैं।

फिर  चाहे फिल्म में अपने किरदार  को एकदम रियल दिखाने के लिए अपनी पूरी Body को Transform  करना हो या फिर कुछ और करना हो | ये  अपनी फिल्मों में इतनी मेहनत  करने से कभी पीछे नहीं हटे हैं।

सूर्या ने अपने कैरियर में बहुत सारी Out of the Box स्टोरी  वाली कई Hit और Super Hit Movies में काम किया है, लेकिन अभी  पिछले कुछ सालों से बहुत सारे लोगों का मानना है कि सूर्या  की कोई बड़ी और Blockbuster Movie नहीं आई है | और जितनी अच्छी  फिल्मों में सूर्य ने पहले काम किया था , वह अब इतनी अच्छी फिल्मों  में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है |

Quick Information

Real Name Saravanan Sivakumar
Nickname Suriya
Profession Actor, Producer

Suriya Real Name 

सूर्या का असली  नाम सरवनन शिवकुमार है और सूर्या नाम उन्हें डायरेक्टर मणि  रत्नम ने दिया था। जब वह सन 1997 में अपनी डेब्यू फिल्म  Nerrukku Ner में काम कर रहे थे। उस टाइम पर इस फिल्म को मणि  रत्नम कर रहे  थे , क्योंकि सूर्या का रियल नाम सरवनन शिवकुमार तमिल सिनेमा के  एक और जाने-माने एक्टर सरवानन के नाम के साथ मिल कर रहा था। इस वजह से नाम की इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए उन्हें  सूर्या नाम दिया गया था, जो कि उनका उस फिल्म में भी यही नाम रखा गया था।

Suriya Favourite Things

Favourite Things
Favourite Food Curd rice & pickle, Dosa, Thai cuisine
Favourite Actors Kamal Hassan and Rajinikanth
Favourite Actress Trisha
Favourite Film Iranian films
Favourite Colour Black, White

Suriya Early Life  

सूर्या का जन्म 23 जुलाई सन 1975 को तमिल सिनेमा में 60s ,70s और 80s इसके एक और बहुत ही Popular Actors Shiv kumar के घर चेन्नई  में हुआ था। सूर्या के  पिता शिव कुमार ने बहुत सारी तमिल  फिल्मों  में लीड और Supporting  role play किए हैं और सत्तर और अस्सी  के दशक में तो उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया  है , जिसमें कमल हुसैन और रजनीकांत जैसे ऐक्टर्स ने उनकी फिल्मों  में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।

Suriya Brother & Sister 

सूर्या की एक छोटे भाई कारथी हैं ,जो कि तमिल सिनेमा की कुछ Masterpiece film थिरान  और केथी  से बतौर lead actor इस्थापित हो चुके है |  सूर्या की छोटी बहन का नाम बृंदा है जो एक  प्लेबैक सिंगर हैं। सूर्या और उनके छोटे भाई कार्तिक की एज  में लगभग 2 साल का अंतर है |

Suriya Education 

और दोनों ने ही अपनी स्कूलिंग The PSBB Millennium School, Coimbatore और St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai चेन्नई से कंप्लीट की है। आगे चलकर सूर्या ने चेन्नई  के लोयला कॉलेज से अपनी बीकॉम की डिग्री कंप्लीट कि थी |  जिस कॉलेज  से ही चियाँ  विक्रम और थालापाठी जैसे Actors ने भी अपनी पढ़ाई कंप्लीट  की थी |

Suriya Body , Height  

Physical Stats & More
लम्बाई सेन्टीमीटर्स – 170 cm
मीटर्स – 1.70 m
फ़ीट  इनचेस – 5’ 7”
वजन किलोग्राम्स – 72 kg
पाउंड्स – 159 lbs
शरीर माप – छाती : 40 Inches
– कमर : 32 Inches
– बाइसेप्स : 13 Inches
आंख कलर भूरा
बल कलर कला

Suriya First Job  

एक फिल्मी परिवार से ब्लॉक करने की वजह से सूर्या  को उस टाइम पर लगभग 20 साल की उम्र में ही फिल्मों में बतौर  लीड ऐक्टर के ऑफर आने लगे थे, लेकिन उस टाइम पर सूर्य का फिल्मों  में आने का कोई भी इंटरेस्ट नहीं था। इस वजह से उन्होंने अपनी  पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद एक कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में  काम करना शुरू कर दिया है। यह लगभग सन् 1995 के आसपास की बात  है। यहां पर सूर्य को लगभग 1200 सो रुपए महीने मिलते थे |

और यहां  पर उन्होंने लगभग एक से 1.5 सालों तक जॉब की, हालांकि सूर्या  ने इस टाइम पर इस फैक्ट्री में काम करते-करते यह नहीं बताया  था | कि वह एक जाने-माने तमिल एक्टर सरवानन की बेटे हैं , क्योंकि  सूर्य ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे , कि उनके पिता के नाम की  वजह से वहां पर उन्हें कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाए।

Suriya Reject Films  

उस टाइम  पर डायरेक्टर बसंत ने सूर्या  को सन 1995 में एक फिल्म ऑफर की  जिसका नाम Aasai था , लेकिन सूर्य उस टाइम पर फिल्मों में आने के  लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। इस वजह से बसंत ने बाद में इस  फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर छाला अजीत को साइन किया | यह  फिल्म छाला अजीत के करियर की पहली बड़ी ब्रेक श्रॉफ फिल्म साबित  हुई थी।

Suriya First Movie

हालांकि बाद में उनकी पिता सर्वानन के बहुत मानाने के बाद वह फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हुए |और सन  1997 में डायरेक्टर बसंत की ही एक दूसरी फिल्म  Nerrukku Ner से उन्होंने अपना डेब्यू किया। जिस फिल्म में हमें सूर्या के  साथ में थालापाठी विजय  भी नजर आए थे।हालांकि इस फिल्म में सूर्या  के पहले अजीत को अप्रोच किया गया था, लेकिन अजीत उस टाइम पर  डेट्स की प्रॉब्लम के चलते इस फिल्म में काम नहीं कर पाए थे | और यह फिल्म सूर्या के हिस्से में आई और एक हिट फिल्म रही।

Suriya Acting Journey 

हालांकि इसके बाद आगे 2 से 3 सालों तक आने वाली सूर्या की कोई  भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस बारे में सूर्या ने  आगे चलकर अपनी एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने कैरियर के  स्टार्टिंग में बहुत ज्यादा शर्मीले हुआ करते थे। इस  वजह से वह उस टाइम पर अपनी एक्टिंग का 100% नहीं  दे पाते थे |इसके अलावा उन्हें उस टाइम पर डांस करना भी नहीं  आता था। उनकी बॉडी नहीं थी। उन्हें फाइट करना भी नहीं आता था |

Suriya & Joytika First Movie

और यह एक कारण  था कि उनके स्टार्टिंग कि यह फिल्में फ्लॉप रही थी, हालांकि इस दौरान आई सूर्या की इन फिल्मों में से दो फिल्मों  में सन 1999 में Poovellam Kettuppar और सन 2000 में आई फिल्म  Uyirile Kalanthathu में हमें उनकी फ्यूचर Wife ज्योतिका उनके अपोजिट  नजर आई थी |और इसी दौरान इन दोनों के बीच में प्यार शुरू हुआ  और आगे चलकर सन 2006 में सूर्य और ज्योतिका ने शादी कर ली थी।

Suriya & Joytika Love Story

असलमे सूर्या का परिवार बेसिकली कोंगूवेल्लालार गाउंडर कम्युनिटी  से बिलॉन्ग करता है। इस वजह से शुरुआत  में सूर्य के परिवार  वाले चाहते थे , कि सूर्या उनके कम्युनिटी के ही किसी लड़की से  शादी करे । हालांकि बाद में अपने परिवार वालों को लगभग 4 सालों तक मानाने  के बाद वह शादी के लिए तैयार हुए थे।

Raghuvaran advise to Suriya

इसी दौरान सन 2000 में आई सूर्या की फिल्म पूरी लेकर आना तू  के दौरान जाने-माने तमिल एक्टर रघुवरण भी उनके साथ काम कर रहे  थे। उस टाइम पर इस फिल्म की पूरी कास्ट ट्रेन से एक दूसरी जगह  पर शूटिंग करने के लिए जा रही थी तो रघुवरण जो की रियल लाइफ  में भी बहुत ज्यादा ड्रिंक करते थे। उस टाइम पर ट्रेन में रात  के समय सूर्य के पास गए। उस टाइम पर सूर्या रात में अपनी बर्थ  पर सो रहे थे।

उन्होंने सूर्या को उठाते हुए बोला कि तुम इतनी  आराम से सो कैसे सकते हो , तुम्हे अपना कैरियर नहीं बनाना है।  कब तक फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता के नाम पर टिके रहो गे | उठो और अपनी एक अलग पहचान बनाओ। ऐसी ही कुछ और एकदम दिल को  छू लेने वाली बातें उस टाइम पर रघुवरन ने  सूर्या को बोली,  जिसको उस टाइम पर सूर्या ने मसुश किया और उन्होंने अपने एक्टिंग  करियर में बहुत ज्यादा बदलाव किए थे|

Raghuvaran Death 

और इसी घटना के बाद  सूर्या आज तक रघुवरण को अपने गुरु  के तौर पर याद करते हैं।  हालांकि रघुवरण अब हमारे बीच मौजूद नहीं है उनकी 2008 में  मृत्यु हो चुकी है।

Suriya Super Hit Movies 

उसके बाद आगे आने वाले कुछ सालों में ही  सूर्या हमें कुछ बहुत ही अलग और सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।  जिन फिल्मों में सूर्य की परफॉर्मेंस की थी, बहुत ज्यादा तारीफ  हुई। यह फिल्म थी सन 2001 में आई फिल्म Nandha  सन 2003 में आई  फिल्म काखा काखा सन 2003 में ही आई फिल्म पीथमगन और सन 2004  में आई फिल्म पैराजगन जिनमें से उनकी फिल्में Pithamgan के लिए  उस टाइम पर Best Supporting Actor का Filmfare Award और उनकी  दूसरी फिल्म पेराजगन के लिए Best Actor in Tamil का Filmfare Award दिया गया था।

Suriya Blockbuster Movie  

इसके बाद आगे सूर्या हमें सन 2005  में एक और बहुत ही अलग फिल्म गजनी में नजर आए जो कि एक Blockbuster movie रही | और फिल्म में सूर्य की performance को बहुत पसंद किया  गया।  यह वही फिल्म है , इसको आगे चलकर आमिर खान के साथ सन  2008 में हिंदी में गजनी के नाम से बनाया गया था। सूर्यास उस समय तक अपनी ऐसी ही Content based और बहुत ही अलग फिल्मों की वजह  से Tamil Audience के बीच में एक बहुत ही Dedicated Actor के तौर  पर अपनी पहचान बना चुके थे |

आगे चलकर सूर्या की Singham Franchise  की दो फिल्मों Singham 1 और Singham 2 ने उनको दो कदम और आगे  लाकर खड़ा कर दिया था। इस दौरान अगर गौर करके देखा जाए तो ऐसी  बहुत सारी फिल्में थी जो पहले अजीत को ऑफर हुई थी ,लेकिन  अजीत की मना कर देने के बाद ही की फिल्में सूर्या को ऑफर हुई  ,और उनके कैरियर के लिए बड़ी  लाभकारी साबित हुई।

Suriya Filmography 

अजीत ने फिल्म  Nandha , Kakha kakha , और बहुत ही Popular Movie Ghajini  को छोड़ दिया था | फिल्म गजनी को पहले डायरेक्टर A.R murabdos अजीत कुमार और अश्विन को लेकर Muratal के नाम से  बनाने वाले थे | और उस टाइम पर अजीत कुमार और अश्विन के कुछ फोटो  शूट भी किए गए थे। लेकिन अजीत कुमार ने इस फिल्म को आगे चलकर  छोड़ दिया था |

बाद में इसका Title Change करके गजनी के नाम  से इसको सूर्या और अश्विन के साथ बनाया गया था। यह वह समय था  जिस टाइम पर सूर्या काफी अलग हटकर फिल्मों में काम कर रहे थे |

लेकिन उनके साथ वाले Actor जैसे  अजीत और थलापति विजय लगातार  मास  फिल्मों में काम कर रहे थे। जिस वजह से अजीत कुमार और विजय  की Fan Following मास Audience के बीच में बहुत ज्यादा थी।

इस वजह  से अगर आज भी देख थाला अजीत और विजय का Fan Base मास ऑडियंस  में सूर्या से बहुत ज्यादा है। सूर्य की फिल्में ज्यादातर Class Audience देखना पसंद करती थी | आगे चलकर सूर्या ने कुछ और अच्छी  फिल्मों में भी काम किया।

Year Film
1997 Nerrukku Ner
1998 Kaadhale Nimmadhi
1998 Sandhippoma
1999 Periyanna
1999 Poovellam Kettuppar
2000 Uyirile Kalanthathu
2001 Friends
2001 Nandha
2002 Unnai Ninaithu
2002 Shree
2002 Mounam Pesiyadhe
2003 Kaakha Kaakha
2003 Pithamagan
2004 Perazhagan
2004 Aaytha Ezhuthu
2005 Maayavi
2005 Ghajini
2005 Aaru
2006 June R
2006 Sillunu Oru Kaadhal
2007 Vel
2008 Kuselan
2008 Vaaranam Aayiram
2009 Ayan
2009 Aadhavan
2010 Singam
2010 Rakta Charitra 2
2010 Manmadan Ambu
2011 Ko
2011 Avan Ivan
2011 7aum Arivu
2012 Maattrraan
2013 Chennaiyil Oru Naal
2013 Singam II
2014 Ninaithathu Yaaro
2014 Anjaan
2015 Massu Engira Masilamani
2015 Pasanga 2
2016 24
2017 Si3
2018 Thaanaa Serndha Koottam
2018 Kadaikutty Singam
2019 NGK
2019 Kaappaan
2020 Soorarai Pottru
2021 Rocketry
TBA Untitled Pandiraj film
TBA Untitled T. J. Gnanavel film
TBA Vaadivaasal

Movies Which are Rejected by Suriya 

लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी  फिल्मों को भी छोड़ा जिसकी वजह से उनके कैरियर पर काफी फर्क  पड़ा था | जैसे एक फिल्म की ध्रुवा  ना चेतराम जो पहले सूर्या को  ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में डायरेक्टर गौतम मेनन के साथ कुछ  Creative Difference के चलते सूर्या ने इस फिल्म में  काम नहीं  किया था ,और बाद में इस फिल्म के लिए  विक्रम को साइन किया  गया था।ऐसे ही महेश बाबू की फिल्में Businessman भी पहले सूर्या  को ऑफर की गई थी | और थालापाठी विजय की फिल्म थुपक्की के लिए  भी पहले सूर्य को साइन किया गया था, लेकिन इन फिल्मों को सूर्या  ने उस टाइम पर छोड़ा था | यह सारी की सारी फिल्में सुपरहिट  साबित हुई थी |

Suriya Down Fall 

सन 2014 और 2015 के बाद से सूर्य के कैरियर ग्राफ  में काफी गिरावट देखने के लिए मिली थी। हालांकि इस दौरान सूर्या  की सिंघम 3 और 24 जैसी फ़िल्में आई थी, लेकिन यह फिल्म उतना  कमाल नहीं दिखा पाई थी ,जितनी एक्सपेक्टेशन इन फिल्मों से बॉक्स  ऑफिस पर की जा रही था |

लेकिन इसके बावजूद भी सूर्य की गिनती  तमिल सिनेमा की A list Actors में की जाती है  |और Audience हमेशा  सूर्या से बहुत ही अलग और अच्छी फिल्मों की उम्मीद रखती  है।

Suriya Production House 

Suriya एक एक्टर होने के साथ-साथ अपना खुद का एक Production House 2D Entertainment के नाम से भी चलाते हैं। जिस के बैनर तले  उन्होंने बहुत सारी फिल्मों को produce किया है।

Movies Produced By Suriya

Year Film
2015 36 Vayadhinile
2015 Pasanga 2
2016 24
2017 Magalir Mattum
2018 Kadaikutty Singam
2019 Uriyadi 2
2019 Jackpot
2020 Ponmagal Vandhal
2020 Soorarai Pottru

Facts About Suriya 

  •  सूर्या कुछ TV Serials को भी HOST चुके हैं।
  • सूर्य ने  अभी तक कि अपने पूरे फिल्मी कैरियर में केवल एक ही हिंदी फिल्मों फिल्म रक्त चरित्र 2 में काम किया है जो की  सन 2010 में आई थी |
  • इसके  अलावा सूर्या बहुत सारे TV Advertisement जैसे Pepsi, TVS Motors, Sunfix biscuts , Airtel और Intex Mobile जैसे कई Advertisement में हमें नजर आ चुके हैं।
  • सूर्या Agaram Foundation  के नाम से एक Educational Trust भी चलाते हैं, जिसके अंदर में  वह बहुत सारे गरीब बच्चों को आगे उच्च शिक्षा के लिए Scholarship देते हैं।
  • और भी बहुत सारी Social Welfare Organization से सूर्या जुड़े हुए हैं और समय-समय पर लोगों की मदद करते रहते  हैं  |
  • सूर्य के बारे में सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार कहा था कि पुलिस इंस्पेक्टर का  रोल शायद ही कोई सूर्य से अच्छा कर पाए |
  •  एक बार राम चरण ने  अपनी फिल्म मगधीरा के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनकी इस फिल्म  में यह किरदार या तो कमल हासन या सूर्या बहुत अच्छे से निभा सकते  थे।
  • सूर्या अपने कैरियर में आगे कुछ और अच्छी फिल्मों की Script पसंद करेंगे जो Audiance  को बहुत पसंद आएगी , क्योंकि सूर्य  की कुछ फिल्में उनके द्वारा कुछ गलत Script Selecet करने की  वजह से Flop हुई है |

Leave a Comment