Dhanush Biography in Hindi : (धनुष की जीवनी ) Age , Height , Family , Facts , & More

Dhanush Biography in Hindi :-दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम एक ऐसे एक्टर के बारे में जानेंगे जिन्होंने साबित किया है कि एक अच्छा एक्टर होने के लिए आपका चेहरा, आपका कलर, और आपकी शारीरिक स्वरूपता बिल्कुल भी मायने नहीं रखती, आपके अंदर सिर्फ़ Talent होना चाहिए और उससे आप अपनी जगह कहीं पर भी बना सकते हैं।

धनुष भारत के शीर्ष एक्टरों में से एक हैं, जिनकी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के कारण आज दुनिया भर में उन्हें लाखों और करोड़ों की पसंद है।

हाल ही में रिलीज हुई धनुष की कुछ फिल्मों जैसे “असुरन” और “कर्नल” में उनकी एक अलग ही एक्टिंग ग्राफ़ ने हमें आश्चर्यचकित किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनुष का फ़िल्मों में रूचि बचपन से ही नहीं था।

लेकिन जब उनके पिता और भाई एक फिल्म बना रहे थे, तो फिल्मों में लगने वाले पैसों की बचत के लिए उन्हें जबरदस्ती धनुष को इस फिल्म में Lead actor के तौर पर लिया गया था। जिससे धनुष की पढ़ाई उस समय बीच में ही छूट गई थी।

इस तरह से ना चाहते हुए भी, एकदम जीरो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद धनुष ने मात्र 27 साल की उम्र में बेस्ट ऐक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। और उस समय में इतनी कम उम्र में एक्टिंग के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले धनुष एकमात्र ऐक्टर थे।

आगे चलकर, धनुष की लाइफ में कैसे-कैसे मोड़ आए, उनका पूरा फिल्मी सफर कैसा रहा, इसके अलावा उनकी व्यक्तिगत जीवन, उनकी विवादों और उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हम इस लेख में बात करेंगे जो आप शायद धनुष के बारे में नहीं जानते होंगे

Ouick Info

जन्म का  नाम आर के वंगदेशा प्रभु
असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा
अन्य नाम धनुष के राजा
व्यवसाय अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, लेखक, गीतकार, पटकथा लेखक और पार्श्व गायक

 

धनुष का असली नाम Venkatesh Prabhu Kasturi Raja है, लेकिन बाद में फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना यह नाम बदलकर स्टेज नाम धनुष रख लिया था। हालांकि आज भी धनुष के  बहुत सारे करीबी लोगों ने उनके पुराने नाम से ही जानते हैं।

धनुष ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने धनुष नाम कुरुदी कुणाल को देखकर अपना नाम धनुष रखा था। धनुष ने बताया कि कमल हसन की इस फिल्म में एक मिशन दिखाया जाता है, जिसमें सन का नाम धनुष होता है।

यह नाम उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आया और उन्होंने आगे चलकर यही अपना नाम रख लिया था।

धनुष  के बारे में जानकारी

जन्म तिथि 28 जुलाई 1982 (बुधवार)
आयु (2021 तक) 39 वर्ष
जन्मस्थान एग्मोर, चेन्नई, तमिलनाडु में सरकारी बच्चों का अस्पताल
राशि चक्र सिंह राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर चेन्नई, तमिलनाडु
स्कूल थाई सत्य मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल, चेन्नई
कॉलेज मदुरै कामराज विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता कंप्यूटर एप्लीकेशन स्नातक (दूरस्थ शिक्षा)
धर्म हिंदू धर्म
वर्ग पिछड़ा वर्ग समुदाय
खाने की आदत शाकाहारी

 

धनुष का जन्म एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार में 28 जुलाई सन 1983 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था, जहां पर उनके पिता कस्तूरी राजा एक writer और Director बनने के लिए अपना घर छोड़कर चेन्नई आ गए थे। और अपने शुरुआती दिनों में उन्हें चेन्नई में एक मिल मजदूर के तौर पर काम करना पड़ा था।

और मजदूरी करके कमाए गए पैसों से घर चलाने में काफी प्रॉब्लम होती थी, इस वजह से धनुष का बचपन काफी मुश्किलों में बीता था, हालांकि उनकी पिता मिल में काम करते हुए भी, कुछ ना कुछ लिखते रहते थे।

उस टाइम पर वह अपने द्वारा लिखी गई इन स्टोरीज को 40 से ₹50 में बेच दिया करते थे, लेकिन आगे चलकर धीरे-धीरे उन्हें Movies में राइटर और डायरेक्टर के तौर पर काम लगा। जिसकी वजह से धीरे-धीरे धनुष की फैमिली कंडीशन आगे चलकर ठीक होती गई।

धनुष के Father इतना स्ट्रगल करने के बाद एक डायरेक्टर भी बन गए थे, उन्होंने बहुत सारी फिल्मों को डायरेक्ट किया था और कुछ फल में उन्होंने धनुष को लेकर भी बनाई थी।

धनुष का परिवार  

धनुष के परिवार में टोटल चार भाई बहन हैं, जिनमें उनके सबसे बड़े भाई सिल्वा राघवन एक जाने-माने Writer और बहुत अच्छे Director हैं ,और उनकी दोनों बहनों के नाम K Vilmala Geethaऔर Kritika Devi  हैं, जिनमें से कृतिका देवी आज एक डॉक्टर है |

पत्नी ऐश्वर्या आर. धनुष (निर्देशक और शास्त्रीय नर्तक)
बच्चे पुत्र- यात्रा (जन्म- 2006) और लिंग (जन्म- 2010)
माता-पिता पिता- कस्तूरी राजा (फिल्म निर्माता) 

मां- विजयलक्ष्मी

भाई-बहन भाई – सेल्वाराघवन (बड़े, निदेशक) 

बहनें – के. विमला गीता, कार्तिका देवी (डॉक्टर)

अन्य रिश्तेदार  ससुर- रजनीकांत (अभिनेता)

Dhanush Height ,Weight , Body Measurements , Eye Color, Hair Color

Physical Stats & More
ऊंचाई (लगभग) सेंटीमीटर में- 175 cm 

मीटर में- 1.75 m

फीट और इंच में- 5’ 9”

वजन (लगभग) किलोग्राम में- 70 KG 

किलोग्राम पाउंड- 154 lbs

शारीरिक माप (लगभग) – छाती: 38 इंच 

कमर: 30 इंच

बाइसेप्स: 11 इंच

आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला

Dhanush Acting Carrier 

धनुष की दसवीं तक की पढ़ाई काफी अच्छी रही लेकिन जिस टाइम पर धनुष की उम्र लगभग 17 साल के आसपास थी, उनके के पिता और  बड़े भाई ने मिलकर एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे |

और उस फिल्म में टीनएजर्स की स्टोरी दिखाई जाने वाली थी और इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा खुद ही धनुष के पिता Produce भी कर रहे थे |

इस वजह से इस फिल्म में एक lead teenager के किरदार में उन्होंने धनुष को जबरदस्ती साइन किया था ,जिससे कि फिल्म में लगने वाले पैसे की थोड़ी बचत की जा सके, हालांकि धनुष का मान  एक्टिंग करने का बिल्कुल भी नहीं था |

उनके बड़े भाई सिल्वा राघवन की भी  डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी , लेकिन फिल्म की मार्केटिंग की वजह से फिल्म में बतौर डायरेक्टर उनके पिता का नाम मेंशन किया गया था |

और यह फिल्में बनाते टाइम पर काफी पैसो की दिक्कत से गुजरने के बाद आखिरकार ,यह फिल्म 2 साल बाद बनकर कंप्लीट हुई | इस  फिल्म का नाम Thulluvadho Ilamai था |और यह सी पहली फिल्म थी जिसमें धनुषा में स्क्रीन पर नजर आए थे |

हालांकि इस फिल्म में कोई बड़ी स्टार कास्ट और बड़ा  नाम नहीं होने की वजह से यह फिल्म अपने रिलीज के टाइम पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी ,लेकिन आगे चलकर धीरे-धीरे लोगों ने इस को काफी पसंद किया था |

धनुष की फिल्मे (Filmography)

  •  बहुत सारे लोगों का कहना था कि, धनुष में Hero वाली क्वालिटी नहीं है |
  • हालांकि इसके 1 साल बाद सन् 2003 में धनुष के बड़े भाई से सिलवा राघवनी ने बतौर Independent Director उन्होंने सन् 2003 में ऑफिस फिल्म  Kadhal En Kadhal बनाई जिसमें उन्होंने लीड ऐक्टर के तौर पर धनुष को साइन किया |
  • इस फिल्म में धनुष हमें एक Mentally Disturbed youth का किरदार Play करते हुए नजर आए थे ,उनकी इस फिल्म को Critics और लोगो  ने बहुत पसंद किया और यह धनुष के कैरियर की पहली बड़ी कमर्शियल ब्रेक श्रॉफ फिल्म साबित हुई |
  • हालांकि इस टाइम तक भी धनुष का इंटरेस्ट फिल्मों में बिल्कुल भी नहीं था , Dhanush  इसको केवल एक काम समझ कर किया करते थे | धनुष के पीछे उनके पिता और भाई थे जो कि उन्हें हमेशा से एक्टिंग की फील्ड में आगे बढ़ाना चाहते थे |
  • धनुष के पिता और भाई की इन दोनों ही फिल्मों के बाद उनके पिता ने धनुष को लीड रोल में साइन करके एक और Dreams Film अनाउंस की  थी ,लेकिन उसकी पिछली फिल्म करहल कोडल की सफलता के के बाद उन्हें कुछ और फिल्मों के ऑफर भी आने लगे थे |
  • जिनमें पुथुकोत्ताइल रंजू शर्मनाक और सोलन जैसी फिल्में शामिल थी और इन फिल्मों की वजह से धन उसके पिता के द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म Dreams बाद में रिलीज हो पाई थी ,हालांकि धनुष की ये तीनो  फिल्में उस टाइम पर  Avrage या Flop ही रही थी |
  • आगे चलकर धनुष सन 2005 में एक जाने माने और बहुत ही सीनियर डायरेक्टर बालू महेंद्र के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म Adhu Oru Kana Kaalam में नजर आए |
  • यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी ,पर इतने बड़े डायरेक्टर के साथ काम करना  धनुष के लिए बहुत बड़ी बात थी |

धनुष के  कर्रिएर की पहली बड़ी फ़िल्म 

सन 2006 में धनुष के बड़े भाई ने एक बार फिर से उन्हें लीड रोल में साइन करके ही Pudhupettai नाम की  एक गैंगस्टर फिल्म बनाई | इस फिल्म धनुष  एक गैंगस्टर बने हुए नजर आए |

उनकी यह फिल्म Box Office में और क्रिटिकली सक्सेसफुल रही और इस फिल्म में धनुष की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की गई और आगे चलकर यह तमिल सिनेमा की एक Cult फिल्में बन गई |

इसके बाद धनुष और भी बहुत सारी फिल्मों में नजर आए ,लेकिन सन 2011 में उनके कैरियर की अभी तक की सबसे बड़ी  फिल्म Aadukalam रिलीज हुई , जिसके लिए धनुष  उसको नेशनल अवार्ड दिया गया था ,धनुष कि इस फिल्म को 3 National Award (Best Director ,Best Actor and Best Screenplay) मिले थे |

यह धनुष और डायरेक्टर वेट्रीमारान की साथ में आई पहली फिल्म थी और ,आगे चलकर इन दोनों की Kodi ,Vada Chennai और Asuran जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई थी |

डायरेक्टर वेट्रीमारान के द्वारा ही डायरेक्ट की गई दोनों ही फिल्मो आडूकलम और असुरन के लिए उन्हें  बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड्स मिला था |

उनकी फिल्मों Aadukalam में Dhanush  मुर्गों को Race करवाने के लिए तैयार करते हुए नजर आए थे , असलमे  तमिल नाडु मुर्गो  के बीच में रेट और फाइट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है |

फिल्म में धनुष की नेचुरल एक्टिंग सबको पसंद आई और यह फिल्म तमिल सिनेमा कि Cult टीमों में गिनी जाती है ,आगे चलकर धनुष 3 जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों में भी नजर आए |

धनुष व्हाई थिस कोलावेरी गाना 

  • जिनमें सन 2012 में  उनकी फिल्म 3 का एक  गाना Why this Kolaveri Song उस टाइम पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था |
  •  इस गाने को धनुष ने लिखा और गाया भी थी |
  • उस टाइम पर उसके द्वारा गाया गया यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ था |
  •  उस टाइम पर इंडिया का ऐसा पहला खाना बन गया था , जिसको यूट्यूब पर लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था |
  •  धनुष के इसी गाने के बाद उनकी प्रसिद्धि  Tamil Cinema के अलावा और पुरे इंडिया में भी होने लगी थी |

धनुष हिंदी डेब्यू फ़िल्म 

  • धनुष को पहली बार किसी गाने में Bollywood Director Aanand L Roy  ने भी मैंने भी देखा था |
  •  वह  Ranjhana फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे |
  • जिसमें उन्होंने पहली बार लीड रोल में धनुष को साइन किया |
  • यह धनुष  पहली  Hindi Debut Film थी |
  • जिसमें धनुष हमें बनारस के पंडित बने हुए नजर आए थे|
  • Sonam Kapoor और Abhay Deol के साथ में आई धनुष की फिल्म Ranjhana  बहुत ज्यादा पसंद की गई |
  • इसी  फिल्म के बाद ही धनुष की एक्टिंग के North India में भी लोग दीवाने हो गए थे |
  • हालांकि इस टाइम पर धनुष को हिंदी बोलना बहुत अच्छे से नहीं आती थी |
  • लेकिन फिर भी उन्होंने हिंदी में बोलने की बहुत ज्यादा प्रैक्टिस कर के अपने पूरे डायलॉग खुद  ही बोले थे |
  • धनुष की फिल्म Ranjhana  इतनी जयदा Emotional थी |
  • जिस किसी ने भी इस फिल्म को देखा उसके आंखों में आंसू आ जाते हैं |
  • .इस फिल्म में धनुष हमें एक तरफा प्यार करने वाले आशिक़ के किरदार में नजर आए थे|
  • हालांकि फिल्म रांझणा में धनुष के इस किरदार के पहले उनके कैरियर के स्टार्टिंग की बहुत सारी फिल्मों में उन्हें ज्यादातर ऐसे ही किरदारों में देखा गया था |
  • जिनमें भी टीनएजर्स के बीच में प्यार और ऐसी ही कुछ कहानी देखने के लिए मिली थी |

धनुष ब्लॉकबस्टेर मूवीज 

  • आगे चलकर धनुष मारी ,थंगामगन और थोड़ारी जैसी फिल्मों में नजर आए |
  • जिनमें से उनकी फिल्म थोड़ारी की कहानी ऐसी थी |
  • जिसको पूरी एक चलती हुई ट्रेन में शूट किया गया था |
  • उनकी इस फिल्म की कहानी काफी अलग हटकर थी |
  • आगे चलकर धनुष हमें Vada Chennai , Maari 2 , और Asuran जैसे कुछ बेहतरीन फिल्मों में नजर आएं |
  • जिन फिल्मों में धनुष की Outstanding Performance ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा |
  •  इन Experimental और बहुत ही अलग हटकर फिल्मों में धनुष की Performance लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया|
  • इनके अलावा धनुष की अभी आने वाली फिल्मों में Jagme dhandiram और Bollywood में Atrangi Re जैसी फिल्में शामिल हैं |
  • जो कि हमें बहुत जल्दी देखने के लिए मिलने वाली है |

धनुष मूवीज लिस्ट 

Year Film
2002 Thulluvadho Ilamai
2003 Kaadhal Kondein
2003 Thiruda Thirudi
2004 Pudhukottaiyilirundhu Saravanan
2004 Sullan
2004 Dreams
2005 Devathaiyai Kanden
2005 Adhu Oru Kana Kaalam
2006 Pudhupettai
2006 Thiruvilaiyaadal Aarambam
2007 Parattai Engira Azhagu Sundaram
2007 Polladhavan
2008 Yaaradi Nee Mohini
2008 Kuselan
2009 Padikkadavan
2010 Kutty
2010 Uthamaputhiran
2011 Aadukalam
2011 Seedan
2011 Mappillai
2011 Venghai
2011 Mayakkam Enna
2012 3
2013 Proprietors: Kammath & Kammath
2013 Ethir Neechal
2013 Raanjhanaa
2013 Maryan
2013 Naiyaandi
2014 Velaiilla Pattadhari
2015 Shamitabh
2015 Anegan
2015 Vai Raja Vai
2015 Maari
2015 Thanga Magan
2016 Thodari
2016 Kodi
2017 Pa Paandi
2017 Velaiilla Pattadhari 2
2018 The Extraordinary Journey of the Fakir
2018 Vada Chennai
2018 Maari 2
2019 Asuran
2019 Enai Noki Paayum Thota
2020 Pattas
2021 Karnan
2021 Jagame Thandhiram
2021 Atrangi Re
2022 D43
2022 The Gray Man

Facts About Dhanush

  • धनुष की फिल्म असुरन और करनन  जिसने भी देखी वह उनका एकदम Fan हो गया था,और धनुष आज के समय के ऐसे  गिने चुने Actors में से एक है जो कि इतनी ज्यादा Experimental Movies कर रहे हैं, हालांकि dhanush एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही साथ एक Writer  ,Singer and Lyricist भी हैं |
  • उन्होंने अपनी बहुत सारी फिल्मों में कुछ गाने खुद ही लिखे हैं, और उनको खुद ही गाया है | इसके अलावा धनुष ने अपनी बहुत सारी फिल्मों में अपने dialogue सभी ख़ुद ही लिखे हैं|
  • धनुष  एक अच्छे सिंगर है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सन 2012 में आई उनकी फिल्म 3 का गाना Why this Kolavari के उस टाइम पर इतने सारे रिकॉर्ड बनाने के बाद, उनकी फिल्में मारी 2 का गाना Rowdy baby ने भी बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाए थे |
  •  यह इंडिया का ऐसा पहला गाना था, जिस पर एक बिलियन से भी ज्यादा Views थे ,जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है |और यह दिखाती है कि धनुष की प्रॉपर्टी कितनी ज्यादा है |धनुष के गाने के बराबर Views आज भी बॉलीवुड के बहुत सारे पर गानों को तक नहीं मिल पाए हैं|
  • धनुष ने बतौर डायरेक्टर Power Pandi  नाम की फिल्म से बनाई थी , और यह धनुष कि बतौर डायरेक्टर  पहली फिल्म थी , और इसमें धनुष ने खुद एक छोटा सा किरदार निभाया था |
  • अभी देखा जाए तो धनुष के घर में ऑलमोस्ट हर कोई Director है ,धनुष के पिता और भाई के अलावा उनकी Wife Aishwarya ने भी उन्हें Lead Role में लेकर फिल्में 3 को डायरेक्ट किया था|
  • ऐश्वर्या तमिल  सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी है , जिनसे धनुष  सन् 2003 में एक फंक्शन में मिले थे , जहां पर इन दोनों के बीच में प्यार  हुआ और आगे चलकर सन 2004 में इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली थी |
  • हालांकि इंटरेस्टिंग बात यह है कि ऐश्वर्या धनुष से लगभग 2 साल बड़ी हैं , ऐश्वर्या और धनुष के दो बेटे है , जिनमें उनके बड़े बेटे यात्रा का जन्म 2006 में हुआ | और उनके दूसरे बेटे लिंगा का जन्म सन 2010 में हुआ था |
  •  धनुष भगवान शंकर को बहुत ज्यादा मानते हैं , इस वजह से उन्होंने शंकर भगवान से ही रिलेटेड अपने दोनों बच्चों के नाम यात्रा और लिंगा रखा है |
  • सन् 2014 में धनु समय अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड फिल्म शमिताभ में भी नजर आए थे ,हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी पसंद किया गया था,लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी|
  • लेकिन धनुष ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ किसी फिल्म में काम करना ,उनके किसी सपने के पूरे होने जैसा था |
  • सन 2015 में धनुष इंग्लिश फिल्म  Extraordinary Journey of the Fakir में  भी नजर आए , यह फिल्म भी उस टाइम पर कुछ खास सफल नहीं हो पाई थी |
  • धनुष एक Pure वेजीटेरियन  हैं और सन 2011 में पत्ता उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया था |
  • धनुष ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अगर वो Actor नहीं बनते तो वह आगे चल एक Chef बनते  कर दे क्योंकि उन्हें  खाना बनाने का बहुत ज्यादा शौक था|
  • आज धनुष की गिनती इंडिया के बेहतरीन Actor  में की जाती है कि उनका नाम से Forbes इंडिया की तरफ से जारी की जाने वाली Hots Actor List  में छह बार आ चुका है |
  • Dhanush बहुत ज्यादा डाउन टू अर्थ है |
  • इसके अलावा धनुष एक बार अपने बर्थडे एक दिन  एक 12 साल की बच्ची से मिलने के लिए गए थे | जो कि ब्लड कैंसर के एकदम लास्ट स्टेज पर थी | जिसके साथ मिलकर धनुष ने अपने जन्मदिन मनाया था |
  • धनुष से बहुत सारे प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं जिनमें सेंटर फ्रेश , टाटा नैनो और Seven up जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं |
  •  फिल्मों में बहुत ज्यादा बिजी होने की वजह से उसने आगे चलकर Bachelor of Computer Application की की डिग्री डिस्ट्रक्शन से कंप्लीट की थी |
  • धनुष को English बोलना बहुत अच्छे से नहीं आती थी ,जिसको उन्होंने बहुत सारी बुक्स पढ़कर इंप्रूव किया था

विवाद (Controversy)

  • Dhanush से रिलेटेड एक और काफी बड़ी controversy सन 2016 में सामने आई |
  • जब एक बूढ़े कपिल ने इस बात का दावा किया, कि धनुष उनके बेटे हैं |
  • उन्होंने कहा कि धनुष सन 2001 या 2002 के आसपास उनके घर से भाग गए थे |
  • यहां तक की वृद्धि कपल ने बोला कि उनका ओरिजिनल नाम कलैयारासन है |
  •  एक एक्टर बनने के लिए उन्हें छोड़कर उनके घर से भाग गए थे |
  •  इसके बारे में उन्होंने पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट भी दर्ज की थी|
  • उन्होंने इस बात की मांग की थी कि उन्हें उनका बेटा लौटाया जाए |
  • उन्हें लगभग ₹65000 पर महीने दिया जाए |
  • हालांकि आगे चलकर जब यह Case कुछ और आगे बढ़ा तब इसकी पूरी छानबीन की गई |
  • जिसमें पता चला कि वह बिल्कुल झूठ बोल रहे थे ।

Leave a Comment