Mahesh Babu Biography in Hindi – Age ,Height ,Wife , Child & More

महेश बाबू साउथ के One of the Most Dhashing  और Handsome एक्टर है | उनकी  , Age , New Movie , Family , , नेटवर्थ , Controversy  और Struggle के बारे में जाननेगे |

महेश बाबू बस नाम ही काफी है। यह  नाम सुनने के बाद हमारे दिमाग में Folding Shirt पहने हुए Stylish  Walk करते हुए जो Dashing Personality हमारे सामने आती है, उससे  शायद ही कोई ऐसा हो जो Impress ना हुआ हो। महेश बाबू की इसी  Unique Style की आज South India में ही नहीं, देश और विदेश  में लाखों और करोड़ों चाहने वाले हैं।

महेश बाबू की फैमिली के बारे में (Mahesh Babu Famliy Background) 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेश बाबू भी एक Strong साउथ इंडियन फिल्मी परिवार  से बिलॉन्ग करते हैं | जहां उनके पिता खुद 70 और 80 के दशक के  एक जाने-माने Actor रह चुके हैं |और महेश बाबू के परिवार में  ही कई Producers से हैं | जिन्होंने महेश बाबू की कई फिल्मों को  Produce किया है |

Mahesh Babu Father
Mahesh Babu Biography in Hindi

तो यह सब देख कर आपको क्या लगता है कि महेश  बाबू का आज  इतना बड़ा कद बना हुआ है | वह परिवारवाद की वजह से है या फिर  उनके Hard Work और Talent की वजह से है |

Mahesh Babu – Real Name , Birthday , Parents , Siblings 

Personal Life
जन्म तिथि 9 अगस्त 1975
उम्र (2021 में) 45 उम्र
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
राशि चक्र सिंह राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर  चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
स्कूल सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज लोयोला कॉलेज, चेन्नई
शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ़  कॉमर्स
डेब्यू राजा कुमारुडु (1999)
परिवार पिता – कृष्णा घट्टामनेनी (अभिनेता)

मां – इंदिरा देवी

भाई – रमेश बाबू (बड़े) और नरेश (सौतेले भाई)

बहनें- पद्मावती (बड़ी बहन), मंजुला (बड़ी बहन) और प्रियदर्शिनी (छोटी बहन)

धर्म हिंदू
पता जुबली हिल्स, हैदराबाद, भारत
शौक रीडिंग , जॉगिंग ,  वीडियो  गेम्स खेलना

महेश बाबू का जन्मदिन (Mahesh Babu Birthday) 

महेश बाबू का पूरा नाम  घटना में नैनी महेश बाबू है। उनका जन्म 9 अगस्त सन 1975 को  चेन्नई तमिल नाडु में हुआ था। उनके पिता कृष्णा तेलुगू सिनेमा  के एक जाने-माने Actor थे | उनकी मां इंदिरा देवी एक House Wife थी। उनके पिता कृष्णा ने तेलुगू सिनेमा की लगभग 350 से  भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है |

Mahesh Babu Mother
Mahesh Babu in Hindi Biography

Mahesh babu Brothers

उन्हीं सन 2009 में Padma Bhushan Award से भी नवाजा गया है। महेश बाबू के परिवार में टोटल पांच भाई बहन है | जिनमें से महेश बाबू चौथे नंबर के हैं। उनके बड़े  भाई रमेश बाबू भी बतौर ऐक्टर कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं |  लेकिन एक्टिंग में कुछ खास सफलता नहीं मिलने की वजह से रमेश  बाबू अब फिल्मों को केवल Produce करते हैं।उनके द्वारा Produce की गई कुछ पॉपुलर फिल्मों में हिंदी की फिल्म सूर्यवंशम और  महेश बाबू की कुछ फिल्में जैसे डूकुडू और अगाथू जैसी कई फिल्में  शामिल हैं।

Mahesh Babu Sisters

महेश बाबू की दो  बड़ी बहाने  पद्मावती  और मंजुला स्वरूप है | जिनमें से उनकी Sister पद्मावती फिल्म लाइन  से दूर है। लेकिन मंजिला स्वरूप फिल्मों में बतौर Producer और Actor फिल्म लाइन से जुड़ी हुई है। उन्हें आपने सन 2009  में आई फिल्म का kayas Dairy में देखा होगा |और वह  सन 2010 में  आई रामचरण की फिल्म ऑरेंज में वह हमें रामचरण की बहन बनी हुई  नजर आई थी। उनकी बाद महेश बाबू और उनसे छोटी बहन प्रियदर्शनी  है।

Mahesh Babu Early Life 

जिस टाइम पर महेश बाबू छोटे थे, उस टाइम पर उनके पिता कृष्णा  अपने कैरियर के एकदम पिक पर थे। इस वजह से कृष्णा उस टाइम पर  बहुत ज्यादा फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से ज्यादा समय  अपने परिवार के साथ नहीं बता पाते थे | और इन्हीं सब चीजों को  देखते हुए महेश बाबू का पूरा बचपन उनकी नानी के घर चेन्नई तमिलनाडु  में बिता था |

Mahesh Babu First Movie 

पिता की बहुत ज्यादा फिल्मों में व्यस्त रहने  की वजह से महेश बाबू का पूरा ध्यान उनके बड़े भाई रमेश बाबू  रखते थे। महेश बाबू जब 4 साल के हुए तो अपने पिता के साथ उनकी  फिल्म के सेट पर जाने लगे। जहां उन्हें सन 1979 में आई फिल्म  अनीता के डायरेक्टर नारायण राव ने नोटिस किया |और उन्हें फिल्म  की एक छोटी सी सीन के लिए बतौर Child Artist साइन कर लिया  | और यह महेश बाबू की बतौर Child Artist मात्र 4 साल की उम्र में आई पहली फिल्म थी।

Mahesh Babu School

महेश बाबू ने अपनी शुरुआती स्कूल की  पढ़ाई Sandbags Anglo Indian Higher Secondary School Chennai से  Complete कि है |  और उस  स्कूल में उनके Classmates Tamil Cinema की एक  और जाने-माने एक Actor Karthi थे | कार्थी और महेश बाबू बचपन से ही  एक-दूसरे को जानते है |और आज भी एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त  हैं। वैसे तो पढ़ाई में महेश बाबू हमेशा से ही एक Average Student  थे।

Mahesh Babu as a Child Artist 

महेश बाबू हर साल अपने स्कूल की होने वाली छुट्टियों के  दिनों में अपने पिता कृष्णा के साथ उनकी अलग-अलग फिल्मों के  सेट पर उनके साथ जाते थे और बतौर Child Artist महेश बाबू  ने कई फिल्मों में काम किया है| और  14 से 15 साल की एज आते-आते  महेश बाबू ने Total 9 फिल्मों में बतौर Child Artist काम  कर लिया था |और बतौर Child Artist भी महेश बाबू तेलुगू सिनेमा  में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए थे |

सन 1990 के बाद उनके पिता  कृष्णा ने उनकी आगे की पढ़ाई को देखते हुए | उन्हें फिल्मों से  ब्रेक लेने के लिए बोला और उनसे बोला कि वह पहले अच्छे से अपना  ग्रेजुएशन Complete करें। उसके बाद वह दोबारा से एक्टिंग में  आ सकते हैं |

Mahesh babu Collage 

अपने पिता की बात मानते हुए महेश बाबू ने चेन्नई  के Loyla College से Bachelor of Commerce की डिग्री Complete कि है | जिस  कॉलेज में महेश बाबू के बैचमेट Tamil Cinema के एक और जाने-माने  ऐक्टर थालापाठी विजय थे | यह दोनों एक्टिंग में अपना कैरियर  स्टार्ट करने के पहले ही एक दूसरे के बहुत अच्छे कॉलेज टाइम  से ही दोस्त बन गए थे।

Mahesh babu Acting Training

अपने ग्रेजुएशन Complete करने के बाद  महेश बाबू ने तीन से चार महीने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। हालांकि  महेश बाबू का पूरा बचपन चेन्नई में भेजने की वजह से उन्हें  तेलुगू पढ़ना और लिखना नहीं आता था । बस बोलचाल की भाषा  में तेलुगु बोलना बस जानते थे।इस वजह से उन्हें अपनी शुरुआती  फिल्मों के डायलॉग  बोलने में काफी प्रॉब्लम होती थी | और  शुरुआत में वह अपने डायलॉग्स को किसी दूसरे से सुनकर उनको याद  करके दोबारा से बोलते  थे |

Mahesh Babu as a lead Actor

सन 1999 में महेश बाबू की बतौर  लीड Actor पहली फिल्म राजकुमार डरी realise हुई ।जो कि एक Romantic Comedy  Movie थी | और इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रीति जिंटा हमें  नजर आई थी। यह Movie Hit रही | इस फिल्म को बाद में Prince No 01 के नाम से हिंदी में Dubbed करके Release किया गया था |

महेश बाबू की सारी फिल्में (Mahesh Babu All Movies)

Year Film
1979 Needa
1983 Poratam
1987 Sankharavam
1988 Bazaar Rowdy
1988 Mugguru Kodukulu
1989 Gudachari 117
1989 Koduku Diddina Kapuram
1990 Anna Thammudu
1990 Balachandrudu
1999 Raja Kumarudu
2000 Yuvaraju
2000 Vamsi
2001 Murari
2002 Takkari Donga
2002 Bobby
2003 Okkadu
2003 Nijam
2004 Naani
2004 Arjun
2005 Athadu
2006 Pokiri
2006 Sainikudu
2007 Athidhi
2008 Jalsa
2010 Khaleja
2011 Dookudu
2012 Businessman
2013 Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu
2013 Baadshah
2014 1: Nenokkadine
2014 Aagadu
2015 Srimanthudu
2016 Brahmotsavam
2016 Sri Sri
2017 Spyder
2018 Bharat Ane Nenu
2018 Manasuku Nachindi
2019 Maharshi
2020 Sarileru Neekevvaru
2022 Sarkaru Vaari Paata
Upcoming Movie Major

महेश बाबू की पत्नी के बारे में (Mahesh Babu and Namrata Shirodkar Love Story) 

महेश बाबू की पहली ही फिल्म के बाद से ज्यादातर लोग उन्हें  प्रिंस महेश बाबू के नाम से ही बुलाने लगे थे। इसके 1 साल बाद  सन् 2000 में महेश बाबू की दो और फिल्में Yuvaraju और Vamsi फिल्म Release हुई | लेकिन यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास  कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि फिल्म में Vamsi के सेट पर उनकी  मुलाकात उनकी Future Wife नम्रता शिरोडकर   से हुई |

Mahesh babu and Namrata Shirodkar Love Story
Mahesh babu & Namrata Shirodkar       Love Story

नम्रता शिरोडकर इस फिल्म  में  महेश बाबू के Opposite Lead Actress का Role Play कर रही थी | और इस फिल्म के बाद से ही महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के  बीच में प्यार बढ़ने लगा था | और आगे चलकर इसके लगभग 5 साल बाद  महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने सन 2005 में एक दूसरे से शादी  कर ली थी।

Mahesh Babu Popular Movie

इस दौरान महेश बाबू की कुछ और popular movies जैसे  Murari और Okkadu Release हुई |  उनकी फिल्मों Okkadu के लिए  महेश बाबू को पहली बार Best Actor in Telugu का फिल्म फेयर  अवार्ड दिया गया।  Okkadu वही फिल्म थी जिसको आगे चलकर सन  2015 में Arjun Kapoor के साथ तेवर के नाम से बनाया गया था।  हालांकि हिंदी में यह फिल्म Flop रही थी।

Mahesh Babu Flop & hit Movies

इसके बाद सन् 2004  में Release हुई महेश बाबू की दो फिल्में Nani  और Arjun लगातार  Flop हो गई। जिसकी वजह से महेश बाबू उस टाइम पर काफी Tension  में आ गए थे | और कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने फिल्मों  Athadu में काम किया जो कि सन 2005 में Release हुई और एक सुपरहिट फिल्म  साबित हुई।

Mahesh Babu Carrier’s Big Movie

इसके बाद सन् 2006 में महेश बाबू के कैरियर की सबसे  बड़ी फिल्में Pokiri Release हुई। इस फिल्म ने कमाई के मामले में  तेलुगू सिनेमा के पिछले बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े थे | और महेश  बाबू को Number one की Position पर लाकर खड़ा कर दिया था।

यह वही  फिल्म थी जिसको आगे चलकर सन 2009 में सलमान खान के साथ Wanted  के नाम से बनाया गया था | इस फिल्म ने उस टाइम पर सलमान खान  के डूबते करियर को संभाला था। वैसे तो महेश बाबू की बहुत सारी  फिल्मों की अलग-अलग भाषाओं में कई Remakes बनाए गए हैं।

लेकिन  महेश बाबू ने अभी तक कि अपने फिल्मी कैरियर में किसी भी Remake Movie में काम नहीं किया है। वह हमेशा से ही एकदम फ्रेश कहानी  और एकदम नई फिल्म के ऊपर काम करना पसंद करते हैं। महेश बाबू  की फिल्मी कैरियर में ज्यादातर ऐसी फिल्में थी जो कि या तो  बहुत बड़ी Hit movies थी या फिर एकदम ही Disaster Movies थी।

हालांकि महेश बाबू का नाम इस टाइम तक तेलुगू सिनेमा में इतना  बड़ा हो चुका था कि उनकी एक या दो Disaster Movies के बाद  भी उनके कैरियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता था | और भले ही उनकी फिल्म  Flop हो लेकिन महेश बाबू का कैरियर धीरे-धीरे ऊंचाई पर ही  जा रहा था।

Mahesh Babu take break from Movie

सन 2007 में आई फिल्म Athidhi के बाद महेश बाबू  ने 7 महीने का एक ब्रेक लेने का डिसाइड किया था। लेकिन इस दौरान  कुछ ऐसा हुआ कि महेश बाबू का यह ब्रेक बढ़कर 2 सालों के लिए  Extand हो गया। असल में इसी दौरान महेश बाबू की नानी की मृत्यु  हो गई जिनके साथ महेश बाबू का पूरा बचपन बीता था।

इसके  अलावा इसी टाइम पर उनकी वाइफ नम्रता के माता-पिता की भी मृत्यु  हो गई थी। इस वजह से महेश बाबू का सन  2008 और 2009 में  फिल्मों से एक काफी लंबा ब्रेक हो गया था। हालांकि इस गैप के  दौरान भी महेश बाबू के पास बहुत सारे Advertisement थे। जिसकी  वजह से उन्हें Financial Problems का सामना नहीं करना पड़ा  था।

Mahesh Babu Blockbuster Movies 

अपने फिल्मी कैरियर से इस ब्रेक के दौरान महेश  बाबू ने अपनी Acting में काफी कुछ बदलाव किए थे |और आगे चलकर  एकदम नए सिरे से एकदम नए अंदाज में Dookudu , Businessman, Nenokkadine , Srimanthudu , Sri Sri , Spider , Bharat Ane Nenu ,  और Maharishi जैसी  कई Superhit और Blockbuster फिल्मों में काम किया है |

Facts about Mahesh Babu 

  • सन 2016 में आई उनकी फिल्म  Brahmotsavam Release हुई थी। तब यह फिल्म Audience और  Critcs  के द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं की गई थी | और इसके लिए महेश  बाबू ने  मंच पर आकर अपने फ्रेंड से से इसके लिए  माफी मांगी और कहा कि वह आगे से बहुत अच्छी फिल्में करेंगे।  इस तरह से मंच पर आकर अपनी Fans से अपनी गलत फिल्म के लिए  माफी मांगने का कम महेश बाबू के अलावा शायद ही कोई ऐक्टर कर  पाए | और महेश बाबू के इसी नेचर की वजह से Fans भी उन्हें बहुत  पसंद करते हैं।
  • महेश बाबू ने अभी तक अपने पूरे फिल्मी कैरियर  में 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
  • सन 2011 में  आई महेश बाबू की फिल्म Dookudu इतनी  बड़ी फिल्म थी, जिसने 100 करोड  रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था | और फिल्म की इतनी ज्यादा  कलेक्शन की वजह से उस टाइम पर Income Tax Department वालों  ने भी उनके यहां पर Raid मारी थी।
  • महेश बाबू आज One of the Highest Pads साउथ इंडियन Actor  में गिने जाते हैं। हालांकि महेश बाबू  अपने पूरे साल में होने वाली Income का लगभग 30% हिस्सा Charity Work में लगाते हैं | जिससे कि यह पैसा जरूरतमंद लोगों के काम  आ सके।
  • Mahesh Babu heal our child नाम की एक NGO भी चलाते हैं और ऐसे  बहुत सारे कामों के जरिए बहुत सारे लोगों की मदद करते रहते  हैं।
  • महेश बाबू 50 Most Desirable Man in India की लिस्ट  में सन 2011 में पांचवे नंबर पर थे। इसी लिस्ट में सन 2012  में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए | और सन 2013 में वह रितिक रोशन , सलमान खान और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए थे।
  • सन् 2019 में महेश बाबू का Madame Tussauds , Singapore लगाया गया है |
  • सन 2006 में महेश बाबू और नम्रता के बेटे गौतम  कृष्णा का जन्म हुआ, जिसने आगे चलकर सन 2014 में आई महेश बाबू  की फिल्में 1: Nenokkadine में उनके बचपन का Role Play किया  था |
  •  सन 2012 में महेश बाबू की बेटी सितारा का जन्म हुआ था।
  • महेश बाबू के पिता कृष्णा ने तेलुगू सिनेमा की एक जानी-मानी  एक्ट्रेस और Producer विजया निर्मला से दूसरी शादी की थी | और  यह महेश बाबू की सौतेली मां है।
  • विजया निर्मला का नाम किसी Female के द्वारा सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्ट करने को लेकर  सन 2002 में Guinness Book of Records में भी दर्ज किया गया था |और उनकी सन 2019 में मृत्यु हो चुकी है।
  • इसके अलावा महेश बाबू इंडिया लेवल पर Thumbs Up  के Brand Ambassador बने हुए हैं और उनका Thumbs Up का एक नया Ad फिलहाल अभी रणवीर सिंह के साथ लांच हुआ है

Mahesh Babu Controversy

इसके अलावा वैसे तो  महेश बाबू Controversy से हमेशा दूर रहते हैं, लेकिन फिर  भी उनका नाम कुछ Controversy से जुड़ा हुआ है। महेश बाबू  की एक फिल्म की Promotion के दौरान उनके कुछ Fans ने एक CD Owner की दुकान पर जाकर उसके द्वारा Pirated CD बेचने को लेकर  उसकी दुकान में काफी तोड़फोड़,  काफी भला-बुरा कहा  और उस टाइम पर वहां पर खुद महेश बाबू भी मौजूद थे।

जिसको को लेकर  उस समय  पर महेश बाबू और उनके Fans के खिलाफ Case दर्ज किया  गया था। हालांकि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े Actor  जैसे चिरंजीवी , नागार्जुन और पवन कल्याण जैसे कई Actors ने  महेश बाबू को पूरा सपोर्ट किया और बाद में इस पूरे मामले  को रफा-दफा किया गया था।

इसके अलावा एक Controversy और थी  जब महेश बाबू ने Royal Stag Whiskey के Ad को Promote किया  था। इस बात को लेकर महेश बाबू के कुछ Fans ने और बहुत सारे  लोगों ने उनका विरोध किया था। हालांकि इसको आगे चलकर Shot Out  कर लिया गया था।

Conclusion 

इतनी  बड़ी सुपरस्टार होने के बावजूद भी महेश बाबू का Nature एकदम Down to Earth है और वह Number One की Position पर होने के बावजूद भी अपने  Fans का बहुत ध्यान रखते हैं। तो दोस्तों यह तो  बात हुई महेश बाबू की पूरी Life के बारे में मुझे तो पर्सनली  महेश बाबू और उनकी फिल्में बहुत पसंद है। आप लोगों को उनकी  फिल्में कैसी लगती है। हमें कमेंट में जरूर बताइए और साथ ही  साथ  इस लेख अपने दोस्तों और परिवार के साथ जर्रूर Share करे |

FAQ 

  • महेश बाबू की उम्र कितनी है ?
  • उनकी की उम्र 2021 में 45 वर्ष है |
  • महेश बाबू की वाइफ का नाम क्या है ?
  • उनकी  की वाइफ का नाम नम्रता शिरोडकर है |
  • महेश बाबू के कितने बच्चे है ?
  • उनके के 2 बच्चे है |

Leave a Comment