दोस्तों आज हम हिंदुस्तान की लाखों लड़कियों लेटेस्ट क्रश और लाखों दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन बारे में बात करेंगे | आज हम जानते ही कार्तिक बड़े-बड़े गाड़ियों में घूमते हैं पर एक वक्त ऐसा भी था अपने एक्टिंग करियर के दौरान पैसों की कमी की वजह से कार्तिक को एक अपार्टमेंट में 12 स्ट्रगलिंग एक्टर्स के साथ रहना पड़ता था |और आज इनकी Net worth 22 करोड रुपए |
Early life of Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1988 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में डॉक्टर परिवार में हुआ | कार्तिक आर्यन की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम कृतिका तिवारी है जो कि एक डॉक्टर हैं | Kartik Aaryan ब्राह्मण Caste से Belong करते हैं | कार्तिक आर्यन के पिताजी मनीष तिवारी तथा माता का नाम प्रगति तिवारी है | कार्तिक आर्यन के पिता बच्चों के डॉक्टर है और माता gynecologists’ है | और उनके माता -पिता चाहते थे कार्तिक डॉक्टर ही बने |कार्तिक आर्यन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे | कार्तिक आर्यन ने अपनी स्कूलिंग Gwalior के Kiddy’s School, से कंप्लीट की है |और B.Tech in Biotechnology में अपनी कॉलेज डिग्री DY Patil College, Navi Mumbai से कंप्लीट की |
Kartik Acting Carrier
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कार्तिक का एक्टर बनने का सफर शुरू कैसे हुआ | कार्तिक आर्यन अपनी B.Tech कंप्लीट करने के बहाने मुंबई आ गए | और वहां उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ 3 साल तक बहुत सारे फिल्म में ऑडिशन दिए परंतु असफल रहे | इसके बाद उन्होंने Kreating Charakters institute से एक्टिंग कोर्स किया | जब कार्तिक आर्यन अपने कॉलेज के Final Year में थे और बहुत ऑडिशंस में फेल होने के बाद finally Luv Ranjan buddy की Movie Pyaar Ka Punchnama के लिए सिलेक्ट हो गए | प्यार का पंचनामा मूवी बॉक्स ऑफिस में सक्सेसफुल रही और इसके बाद कार्तिक में बहुत से फिल्म किए जैसे कि |
Kartik Aaryan Movies List
2018 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Sonu Ke Titu Ki Sweety मैं मुख्य भूमिका निभाकर Kartik ने Stardom हासिल किया| इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई की | इनमें से कुछ फिल्में तो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों सूची में शुमार है | Pati Patni Aur Woh जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों देकर Kartik ने Indian cinema में अपने आप को Lead Actor के रूप में स्थापित किया |
Facts About Kartik Aaryan
कार्तिक के बारे में कुछ रोचक बातें जो आपको शायद नहीं पता होगी
- कार्तिक अब 4 साल के थे तो वह दिल्ली के करोल बाग मार्केट में हो गए थे उनके माता-पिता और पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें खोजी लिया |
- कार्तिक आर्यन बचपन से एक्टर बनना चाहते थे पर उन्होंने यह बात अपने माता-पिता को कभी बताया ही नहीं क्योंकि वे जब भी अपने किसी फ्रेंड को Actor बनने की इच्छा के बारे में बताते तो वे उनका मजाक उड़ाते थे |
- Kartik ने अपने Actor बनने की इच्छा को अपने माता-पिता को तभी बताया जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म (Payar ka Punchnama) साइन कर ली थी |
- कार्तिक आर्यन अपने कॉलेज के दिनों में ऑडिशंस देने के लिए क्लास छोड़कर 2 – 2 घंटे ट्रेवल करके जाते थे |
- कार्तिक आर्यन ने 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा ’ में 5.29 मिनट लंबा मोनोलॉग बोला है |और 2015 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा 2’ में 7.80 मिनट लंबा मोनोलॉग भी बोला है जो अभी तक का बॉलीवुड में वन टेक में लिया गया सबसे लंबा Seen है |
- कार्तिक आर्यन शाहरुख खान के बहुत बड़े Fan हैं और उनको अपना इंस्पिरेशन मानते हैं |
- उन्होंने 2014 में Kaanchi The Unbreakable Movie Release होने से पहले अपना नाम बदलकर कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन रख लिया था |
- कार्तिक आर्यन शुद्ध शाकाहारी है पर 2013 में रिलीज हुई मूवी आकाशवाणी में वजन बढ़ाने के लिए रोजाना 25 अंडे खाया करते थे |
- कार्तिक आर्यन की “Sonu Ke Titu Ki Sweety” Movie 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है |
- जनवरी 2019 में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया और कहां कि इसी फोटो के कारण उन्हें अपनी पहली मूवी मिली थी |
Rumors about Kartik Aaryan
2019 में Pati Patni Aur Woh आई Movie थी |Kartik और Aanaya के Onscreen chemistry को देखते हुए । यह Rumours थे । कि वे दोनों Relationship मैं है । पर कार्तिक ने एक Interview में बताया कि कार्तिक और अनन्या सिर्फ अच्छे Friends से हैं |